6 लोगों की गोली मारकर हत्या जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष पूर्व में भी हो चुकी हैं तीन हत्याएं,

 


मुरैना । मध्यप्रदेश में एक ही परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर अब तक 9 लोगों की हत्या हो गई है , विवाद 2014 से चला आ रहा है . जिसमें पहले दोनों पक्षों के तीन लोगों की हत्या हुई थी , अब एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या गोली मारकर कर दी है , जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है । जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचा और शवों को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल में भेजा जा रहा है । 

दो लोगों को गंभीर घायल होने पर किया गया रेफर

मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लेपा में शुक्रवार को जमीनी विवाद में पहले एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जमकर लाठिया भाजी गई , जिसके बाद बदूके निकालकर एक के बाद एक 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया । इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं , जिनमें से दो को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है ।

 जमकर हुआ खून खराबा 

जानकारी के अनुसार लेपा गांव के रंजीत तोमर व राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद साल 2014 से विवाद चल रहा है । उस समय हुए विवाद में तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी । जिसके बाद मामला पुलिस में भी पहुंचा और रंजीत तोमर का परिवार गांव छोड़कर चला अहमदाबाद चला गया था , बताया जा रहा है कि इनके बीच राजीनामा हो गया था , जिसके बाद फिर वही परिवरगाव लौटकर आया और शुक्रवार को घर की साफ सफाई में जुट गया था , ताकि रहने की व्यवस्था हो जाए , इस दौरान ये निहत्थे थे । जिन पर दूसरे पक्ष द्वारा ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया जिससे वापस लौटकर आए एक ही घर के 6 लोगों की हत्या और 3 लोग घायल हो गए हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ