भोपाल. प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. दोनों ही पार्टी अपने अपने स्तर से वोट बैंक बनाने के लिए तमाम कोशिशों में लगी है दोनों ही पार्टी की सत्ता के केंद्र बिंदु प्रदेश के किसान माने जा रहे । बीते दिनों प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते बड़े पैमाने पर किसानों की फसलें बर्बाद हुई हैं. इनमें सर्वाधिक नुकसान गेहूं की खड़ी फसल को हुआ. कई इलाकों में तो गेहूं की फसल बेचने लायक स्थिति में भी नहीं बची है. इस बीच किसानों को मुआवजा, भावांतर की राशि को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. किसानों की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।
प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि भावांतर की राशि हजारों किसानों को अब तक नहीं मिली है. सरकार सिर्फ योजना बनाने में माहिर है. बीते दिनों गेहूं और अन्य फसलों को बारिश, ओलावृष्टि के चलते काफी नुकसान हुआ था. उसका मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिला है. अभी जो बारिश हुई है उससे प्याज की फसल को खासा नुकसान हुआ है. सरकार ने इसका सर्वे भी नहीं कराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में किसान परेशान हो चुके हैं. सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए. इसलिए 2018 में जिस तरह किसानों ने बीजेपी को नकार दिया था उसी तरह इन चुनावों में भी वे कांग्रेस को ही जिताएंगे.
बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज बताया किसान विरोधी
किसानों की मांग और मुद्दों को लेकर सवाल खड़े कर रही कांग्रेस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हमारी सरकार की नीति हमेशा किसानों को फायदा पहुंचाने वाली रही है. किसानों की फसलों के अच्छे दाम मिलने की बात हो या फिर उन्हें अन्य तरह की सुविधाएं देने का सवाल, बीजेपी सरकार हमेशा उनकी तरक्की के लिए वचनबद्ध रही है. कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि जो 2018 में उन्होंने कर्ज माफी का वादा किया था उसका क्या हुआ.
सत्ता में आए तो फिर करेंगे कर्ज माफ करेंगे- कमलनाथ
हालांकि किसानों को समर्थन मूल्य में खरीदी को लेकर सदन में भी जोर शोर से मुद्दा उठा चुकी है विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस की कर्ज माफी की घोषणा उसके लिए काफी फायदेमंद साबित हुई थी और 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भी बनी थी. अब एक बार फिर कमलनाथ और कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों का कर्ज पूरी तरह माफ करने का वादा कर रहे हैं. हालांकि, बीजेपी इसे सिर्फ कांग्रेस का छलावा बता रही है. तो वही दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर कटाक्ष का मौका भी नहीं छोड़ती
0 टिप्पणियाँ