शिवपुरी में सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 1 युवक की मौत हो गई, वहीं 3 कार सवार घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि सभी कार सवार नोएडा से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहे थे.
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के बदनावर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई , हादसा गुना - शिवपुरी फोरलेन हाईवे कब बताया जा रहा है कार नोएडा से उज्जैन जाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई . हादसे में एक युवक की मौत हो गई , जबकि 3 घायल हुए हैं . हादसे के बाद 3 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर किया गया है , जहां उनका इलाज जारी है . ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और महाकाल लोक के दर्शन करने के लिए जा रहे थे , तभी बीच रास्ते में ये हादसा हो गया . सड़क हादसे में 1 की मौत 3 घायल : ईश्वरी गांव के पास शुक्रवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई , इसमें 4 लोग सवार थे . हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे . सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने बदरवास पुलिस को दी , जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया , जहां उपचार के दौरान अभिषेक कटारा ( 25 ) निवासी मथुरा की उपचार के दौरान मौत हो गई है . वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हर्ष निवासी प्रतापगढ़ , हिमांशु निवासी प्रतापगढ़ , रत्नाकर निवासी नोयडा , को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है .
हादसे का शिकार हुए लोगों की जानकारी घरवालों को पुलिस ने दी : भीषण सड़क हादसे के बाद बदरवास पुलिस ने घायल कार सवारों से उनके परिजनों के नंबर लेकर उन्हें इस हादसे की जानकारी दे दी है गई . सड़क हादसे में घायल कार सवारों ने पुलिस को बताया कि " हम नोएडा से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए जा रहे थे , इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई और ये हादसा हो गया . " फिलहाल बदरवास पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है .
0 टिप्पणियाँ