Mp News: उत्तरप्रदेश का माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है. नई सुरक्षा व्यवस्था के तहत सीएम के पौधारोपण प्रोग्राम में मीडिया को एंट्री से पहले पहचान पत्र दिखाना होगा. बिना आईडी कार्ड के किसी भी मीडियाकर्मी को पार्क के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा. कल की घटना के बाद सीएम के कार्यक्रम में फर्जी मीडियाकर्मियों की इंट्री पर बैन लगा दिया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में हुए माफिया डॉन अतीक और अशरफ हत्याकांड के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में मीडियाकर्मी पर विशेष नजर रखी जाएगी. साथ ही कार्यक्रम में एंट्री के दौरान सभी मीडियाकर्मीयों के आईडी कार्ड और पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा.
0 टिप्पणियाँ