गोली लगने से अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद हमलावरों ने मौके पर ही सरेंडर भी कर दिया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया. उनके नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी हैं. वहीं वारदात के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन भी मौके पर पहुंच गई.
घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. उन्होंने स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को तलब कर लिया. वह कुछ ही देर में सीएम आवास पर पहुंच गए. उन्होंने पूरी घटना से सीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री के ओएसडी मृत्युंजय कुमार भी सीएम आवास पहुंच गए. डीजी ने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा से पूरे मामले की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए हैं
प्रयागराज के कई इलाकों में पत्थरबाजी : घटना के बाद प्रयागराज के कई इलाकों में पत्थरबाजी हुई. मुस्लिम समुदाय के आक्रोश को देखते हुए दंगा भड़कने की आशंका जताई जा रही है. शासन की ओर से पूरे सूबे में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इसके अलावा सीएम ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज रवाना कर दिया.
20 राउंड चलीं गोलियां : फॉरेंसिक टीम की जांच में 20 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई है. पुलिस तीनों हमलावरों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है, हत्या के पीछे का मकसद जानने की कोशिश की जा रही है.
0 टिप्पणियाँ