नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम शिवराज का हमला: कांग्रेस के लिए नेहरू - गांधी खानदान के अलावा दूसरा कोई महापुरुष नहीं

 




MP BHOPAL रानी कमलापति को लेकर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा एक दिन पहले दिए गए बयान पर भाजपा कांग्रेस पर आक्रामक है । भाजपा ने रानी कमलापति के अपमान को गोड समाज का अपमान बताया है । इस मुद्दे पर भाजपा नेता सोनिया गांधी से लेकर कमलनाथ तक सवाल किए हैं । रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि गांधी नेहरू परिवार के अलावा और कांग्रेस के लिए देश में कोई दूसरा महापुरुष क्रांतिकारी ही नहीं हुआ । रानी कमलापति का अपमान पूरे प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का अपमान है । स्मार्ट पार्क में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस सिर्फ एक खानदान का नाम जानती है । वह भी गांधी - नेहरू खानदान । उस खानदान के अलावा कोई महापुरुष हुआ ही नहीं । रानी कमलापति भोपाल की अंतिम हिंदू शासक थी , गोड रानी थी , स्वाभिमानी थी । जब छल और कपट से उनको लगा की दोस्त मोहम्मद खान की सेना जीत जाएगी तो उन्होंने छोटे तालाब में जल समाधी ली थी । छोटे तालाब और बड़े तालाब के पानी में आज भी उनके बलिदान की गुंज सुनाई देती है । यह कमला पार्क नाम किसके नाम पर रखा गया , कांग्रेस बताए ।


भाजपा महापुरुषों का महिमामंडन कर रही मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी क्रांतिकारियों और देश के बाकी महापुरुषों का सम्मान नहीं किया । मुझे गर्व है कि भाजपा की सरकार आने के बाद सभी महापुरुष और क्रांतिकारियों को महिमामंडन करने और उनके बलिदान और उनके काम को सामने लाने का काम किया जा रहा है । इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि एक खानदान का नाम जपने वालो कम से कम हमारी गौरव , आदिवासी भाई बहनों की गौरव महिला रानी कमलापति का अपमान तो मत करो । तुमने तो उनके लिए कुछ किया नहीं । आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है तो तकलीफ हो रही हैं । प्रदेश की संस्कृति व परंपरा का अपमान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए कि वह रानी कमलापति को जानती हैं ? या कांग्रेस का यही दृष्टिकोण है । यह अपमान प्रदेश के आदिवासी भाई बहनों का अपमान है । यह अपमान एक प्रतापी महिला जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया उनका अपमान है । यह हमारी संस्कृति , जीवनमूल्यों और परंपरा का अपमान है । इस अपमान को प्रदेश और देश सहन नहीं करेगा ।


नेता प्रतिपक्ष डॉ . गोविंद सिंह ने मामले में सफाई दी
मेरे बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया : सिंह • रानी कमलापति को लेकर दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने सफाई दी हैं । रविवार को गोविंद सिंह ने सफाई देते हुए उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है । नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि मैंने यह कहा था कि 18 साल बाद भाजपा को क्यों नाम बदलने की याद आई । मैंने रानी कमलापति के खिलाफ नहीं बोला । भाजपा ने मेरे बयान को तोडफ़ोड़ करके पेश किया है । गोविंद सिंह ने कहा कि बचपन से पिछड़ा और आदिवासियों के लड़ाई लड़ी है । भाजपा को चुनाव के समय ही आदिवासियों की याद क्यों आती हैं । ज्ञात हो कि डॉ . गोविंद सिंह का भिंड में अंबेडकर जयंती पर दिए एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें सिंह ने कहा कि रानी कमलापति को कोई नहीं जानता , ढूंढ - ढूंढकर भाजपा नाम रख रही है । गोविंद सिंह के इस बयान पर भाजपा के बड़े नेता हमलावर है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गोविंद सिंह पर रानी कमलापति के साथ ही आदिवासी समाज के अपमान का आरोप लगाया । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ