विदिशा सिरोंज । अपने तेज तर्रार बयानों एवं कार्यशैली के चलते सुर्खियों में बने रहने वाले सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने एक बार फिर मीडिया की हेडलाइन में आ गए दरअसल सोमवार को सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए फिर अपनी हत्या की आशंका जताई है । वे सिरोंज के पामाखेड़ी गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे । यहां पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने अपना दर्द बयां किया । उन्होंने कहा कि मैं मध्यप्रदेश शासन के साथ ही एसपी , कलेक्टर और प्रमुख सचिव के साथ ही अन्य बड़े स्तर पर लिखकर दे चुका हूं कि मेरी हत्या हो सकती है । कुछ पुराने कर्मचारी अधिकारी , बिल्डर और राजनीतिक विरोधी मुझे बदनाम कर रहे हैं । ये मुझे मारना चाहते हैं लेकिन मेरी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अनुभाग सिरोंज - लटेरी की पुलिस बिल्कुल भी सावधान नहीं है । मेरी कभी भी हत्या हो सकती है ।
पामाखेड़ी कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक
सीईओ शोभित त्रिपाठी और बन्ने बेलदार के नाम आए हैं सामने कन्यादान योजना में हुए 30 करोड़ के घोटाले को लेकर विधायक शर्मा ने सिरोंज जनपद के तत्कालीन सीईओ शोभित त्रिपाठी के भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाया था । जांच के बाद से ही त्रिपाठी जेल में है । वहीं बन्ने बेलदार पर प्रशासन ने कार्रवाई की और उसका अतिक्रमण हटा कर जिला बदर कर दिया था । विधायक खुद उससे जान का खतरा होने की बात कह चुके हैं । वहीं कुछ महीनों पहले शहर के एक एडवोकेट बिल्डर तथा विधायक के बीच हुई बातचीत का आडियो भी वायरल हुआ था । जिसमें वे विधायक को खुली चेतावनी दे रहे हैं । मामले की शिकायत विधायक ने एसपी से भी की थी ।
0 टिप्पणियाँ