भोपाल निशातपुरा थाना पुलिस ने इलाके में सप्लाई हो रहा नकली घड़ी डिटर्जेंट पाउडर की खेप पकड़ी है । पुलिस ने दो आटो से लाखों का नकली डिटर्जेंट बरामद किया है । वहीं पुलिस ने नकली डिटर्जेंट सप्लाई करने वाले लोगों की निशानदेही पर मंडीदीप स्थित एक फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई कर नकली डिटर्जेंट और पैकिंग मशीन समेत रैपर जब्त किए हैं । पुलिस ने इस मामले में नकली डिटर्जेंट बनाने वाले व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है । थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि फजलगंज कानपुर उत्तर प्रेदश निवासी ब्रजेश कुमार पाण्डे ( 45 ) आरएसपीएल लिमिटेड कंपनी में मैनेजर हैं । उनकी कंपनी कपड़े धोने वाला घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाती है । इसके साथ ही कंपनी के सैल्समेन देश भर के बाजार में डिटर्जेंट सप्लाई करते हैं । पिछले कुछ दिनों से कंपनी के सैल्समेनों को भोपाल के करोंद इलाके के व्यापारियों से जानकारी मिली थी कि उनके यहां लगातार घड़ी जिटर्जेंट की सप्लाई की जा रही है । लेकिन कंपनी की ओर से किसी भी सैल्समैन ने उन दुकानों पर सप्लाई नहीं की थी । संभवतः कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट मार्केट में बेचा जा रहा था ।
मौके पर पकड़े गये इस पर कंपनी के मैनेजर ने पुलिस के साथ मिलकर करोद चौराहा पर उक्त दोनों ऑटो को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 19 बोरी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर मिला । हर बोरी में 25 किलो डिटर्जेंट था । मौके पर ही कंपनी के मैनेजर ने पैकेट चेक किया तो उक्त डिटर्जेंट पाउडर नकली निकला । पुलिस ने ऑटो चालक इस्माइल और भगवान सिंह के साथ माल की सप्लाई करने निकले शिवमणी , अशोक व जितेन्द्र से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घड़ी डिटर्जेंट पाउडर मंडीदीप से विनय अग्रवाल से खरीदकर करोंद इलाके की दुकानों पर बेचना बताया । इस पर पुलिस ने आरोपी अशोक , जितेन्द्र व शिवमणी के पास दोनों आटो से मिला 19 बोरी नकली घड़ी डिटर्जेंट पाउडर जब्त कर लिया । शुक्रवार को सूचना मिली थी कि ई रिक्शा और एक आटो करोंद इलाके में नकली घड़ी डिटर्जेंट की सप्लाई करने पहुंच रहे हैं ।
फैक्ट्री पर भी छापा इस खुलासे के बाद पुलिस टीम ने मंडीदीप स्थित एक किराए के मकान में चल रही नकली घड़ी डिटर्जेंट पाउडर की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की थी । इस दौरान पुलिस को आरोपी विनय अग्रवाल की फैक्ट्री ने 25 छिटर कच्चा माल , रैपर , पैकिंग मशीन , मिक्सर और नकली वॉर कोड मिला । जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है । पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनय अग्रवाल , अशोक , जितेन्द्र , शिवमणी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धोखाधड़ी और ट्रेडमार्क एक्ट , कॉपी राइड एक्ट के तहत केस दर्ज किया है । बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास मिले नकली डिटर्जेंट पाउडर की कीमत लाखों में है । पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी अग्रवाल कितने समय से नकली डिटर्जेंट बनाकर मार्केट में बेच रहा था ।
0 टिप्पणियाँ