जिले में 8106 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम का लक्ष्य जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों का कराया गृह प्रवेश


विदिशा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में पूर्ण कराए गए आवासो के हितग्राहियों को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों के द्वारा गृह प्रवेश कराकर हितग्राहियों को शुभकामनाएं अभिव्यक्त की है। 
 जिला स्तरीय कार्यक्रम नटेरन ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ है उपरोक्त कार्यक्रम रीवा में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने, सुनने के प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे। 
 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के चार लाख 11 हजार से अधिक हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया है। उपरोक्त कार्यक्रम को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्बोधित किया जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम मेंं भी देखा सुना गया है। 
 नटेरन ग्राम पंचायत में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शमशाबाद विधायक श्रीमती राजश्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने स्वंय घर होने का सपना साकार किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं का विशेष ध्यान रखते हुए अनेक ऐसी योजनाएं संचालित की है जो अन्य प्रदेशो के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि पक्का आवास बनने से घर के अन्य सदस्यों की अपेक्षा महिलाओं को दुगनी खुशी होती है। अनेक प्रकार की घरेलू समस्याओं से निजात मिलता है। उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर भी गहन प्रकाश डाला। 
 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि पहले जनपदो में गिनी चुनी कुटीर आती थी अब ग्राम पंचायतो में उससे अधिक आवास स्वीकृत होकर निर्माण हो रहे है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। कॉ-आपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि किसी ने कभी सोचा नही था कि मेरे लिए घर सरकार बनाकर देंगी, मेरी बेटी की शादी सरकार करेंगी ऐसी अनेक योजनाएं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में लागू कर लाखों गरीबो के जीवन को बदला है। कार्यक्रम को जिला क्राईसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य डॉ राकेश जादौन ने भी सम्बोधित किया। 
 जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित गृह प्रवेशम कार्यक्रम के आयोजन उद्धेश्यों पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने हितग्राहियों को आवासो के साथ-साथ हितग्राहियों को अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत होने वाली सामग्रियों के संबंध में प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आवास के साथ-साथ शौचालय, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, हितग्राहियों को पूर्व में ही प्रदाय किए गए है अभी हाल ही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से लाभंवित करने के आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा अब तक लाड़ली बहना योजना के तहत ईकेवायसी कराकर फार्म जमा नहीं किए है वे शीघ्रतिशीघ्र फार्म भरने की प्रकिया को पूरा करें। प्रत्येक हितग्राही को हर माह एक-एक हजार रूपए के मान से राशि उनके बैंक खातो में जमा होगी। 
 जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर, कन्या पूजन से किया गया। 
 कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत वर्ष 2024 तक शत प्रतिशत सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाए इसके लिए अतिथियो द्वारा इस योजना के माध्यम से नवीन स्वीकृत आवासों के हितग्राहियों को मौके पर स्वीकृति पत्र प्रदाय किए गए है। कार्यक्रम स्थल पर नटेरन जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती संगीता यशपाल रघुवंशी, पूर्व विधायक श्री रूद्र प्रताप सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, हितग्राही व विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व मीडियाबंधु मौजूद रहें। 
 कार्यक्रम स्थल पर जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने बताया कि जिले में 8106 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कार्यक्रम से लाभांवित करने का लक्ष्य तय किया गया है जिसमें सिरोंज जनपद पंचायत में 1914, बासौदा में 725 , ग्यारसपुर में 820 कुरवाई में 796, लटेरी में 1110, नटेरन में 1696 और विदिशा जनपद पंचायत के 1045 हितग्राहियों को आवासों में गृह प्रवेश कराया गया।

PMO India 
CM Madhya Pradesh 
Jansampark Madhya Pradesh

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ