ब्यावरा । जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के ओझा द्वारा लगातार भ्रष्टाचार और मनमानी की शिकायते प्राप्त हों रही थी , उनके द्वारा निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों के वाजिब काम भी बिना रिश्वत के नहीं किये जा रहे थे । विधायक रामचंद्र दांगी ने उनको चेताया पर उनकी कार्यप्रणाली मे सुधार नहीं हुआ । इस संबंध मे एक मे निर्वाचित सरपंच से उन्होंने रिश्वत की मांग की विधायक श्री दांगी ने इसका वीडियो तुरंत कल जिला कलेक्टर को प्रेषित किया और उनसे प्रमाण के साथ शिकायत की । मंगलवार को भोपाल मे मध्यप्रदेश के अपर मुख्य सचिव से भी मिलकर भ्रष्टाचार की शिकायत की परिणामस्वरूप जनपद सी ई ओ को के के ओझा को निलंबित कर दिया गया है ।
विधायक श्री दांगी ने कहा की भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और संघर्ष करते रहेंगे । मध्यप्रदेश की पूरी सरकार ही गले गले भ्रष्टाचार में डूबी हुई है , इस सरकार का लाभ केवल भाजपा के मुट्ठी भर लोग उठा रहे है । शासन की सारी योजनाए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है हमारा संघर्ष भ्रष्टाचार के विरुद्ध है । मेरा ढाई साल का कार्यकाल इसका साक्षी है हमने भ्रष्टाचार को बिल्कुल सहन नहीं किया है । गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने पहले भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई है । आगे भी उठाते रहेंगे मेरा सभी से अनुरोध है कि आमजन के वैधानिक काम तुरंत बिना रिश्वत लिए किए जाए ।
भोपाल संभाग आयुक्त माल सिंह ने यह कार्रवाई की है. ब्यावरा जनपद सीईओ केके ओझा ने सरपंच से 25000 की रिश्वत की मांग की थी. ब्यावरा विधायक रामचंद्र दांगी ने इसकी शिकायत भोपाल संभाग आयुक्त से की. इसके बाद भोपाल संभाग आयुक्त ने मंगलवार को ब्यावरा जनपद सीईओ केके ओझा को निलंबित करने के आदेश दिए हैं.
0 टिप्पणियाँ