अनाज मंडी से बोरियों में रखा रिकॉर्ड भरकर ले गए चोर

Vidisha बीती रात को विदिशा पुरानी अनाज मंडी में खिड़की तोड़कर कार्यालय में रखा वर्षो पुराना रेकॉर्ड चोरी होने का मामला सामने आया है । चोरी होने की सूचना मिलते ही  मंडी कर्मचारी कार्यालय पहुंचे कार्यालय के पीछे की खिड़की टूटी पाई , वहीं दो - तीन बोरियां भी मिली जिनमें पुराना रेकॉर्ड भरा हुआ था । मंडी कर्मचारियों के मुताबिक रद्दी समझकर यह पुराना रेकॉर्ड बोरियों में भरकर चुराया गया । स्थानीय लोगों ने दो लोगों को भी पकड़ा भी जिन्हें पुलिस के हवाले किया एवं कोतवाली थाने में चोरी के संबंध में आवेदन दिया है । कर्मचारियों के मुताबिक यह चोरी की घटना रविवार को होना सामने आई । स्थानीय लोगों की सूचना पर कार्यालय भवन पहुंचे जहां भूतल , प्रथम तल व अन्यत्र स्थलों का अवलोकन करने पर रिकार्ड रूम एवं अन्य कक्षों में रखे पुराना कार्यालयीन रिकार्ड , कार्यालयीन नस्तियाँ पंजियों कैशबुक , लेजर व अन्य कार्यालयीन दस्तावेज जो कि मण्डी के स्थापना काल से लेकर वर्ष 2020 तक के थे यह मौके पर नहीं मिले । इन शाखाओं का रिकॉर्ड चोरी इस चोरी में यह रिकार्ड स्टोर शाखा , प्लाट शाखा लेखा शाखा , लेखा सत्यापन शाखा , निर्माण शाखा , अनुज्ञापत्र भावांतर भुगतान योजना , हम्माल तुलावट सहाय शाखा , निर्वाचन ,योजना एवं अन्य समस्त शाखाओं से संबंधित था । इसके अलावा स्टोर शाखा का भंगार व अन्य पुरानी सामग्री भी चोरी हुई है । नई मंडी में सिर्फ वर्ष 2021 से रखा जा रहा रिकार्ड कर्मचारियों ने बताया कि वर्तमान में मंडी कार्यालय नई मंडी मिर्जापुर में वर्ष 2021 से संचालित किया जा रहा है । नवीन कार्यालय भवन में स्थानाभाव के कारण मण्डी के स्थापना काल से वर्ष 2020 तक का समस्त रिकार्ड पुरानी मंडी कार्यालय में था जिसे चोर कार्यालय भवन के पीछे की खिड़की तोड़ कर चुरा ले गए कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में भी मंडी कार्यालय में चोरी की वारदात हो चुकी तब भी चोरी का आवेदन पुलिस ने लिया था पर एफआईआ की प्रति आज तक प्राप्त नहीं हुई । | मंडी कार्यालय से दस्तावेज चोरी होने संबंधी आवेदन कर्मचारियों ने दिया है । मामले में जांच की जा रही है । आशुतोषसिंह , टीआई , कोतवाली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ