मीडिया शिक्षा , प्रकाशन व जनसंपर्क से जुड़े थे पत्रकारिता के लोकप्रिय शिक्षक पुष्पेंद्र पाल सिंह का निधन



भोपाल प्रदेश के जाने - माने पत्रकार और लोकप्रिय मीडिया अध्यापक पुष्पेंद्र पाल सिंह का कल रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया । वह 54 वर्ष के थे । उनके परिवार में एक बेटा , बेटी और वृद्ध माता - पिता हैं । उनकी पत्नी का मार्च 2019 में निधन हो गया था । श्री सिंह मध्य प्रदेश सरकार के उपक्रम ' मप्र माध्यम ' के रोजगार निर्माण के प्रधान संपादक थे । इसके पूर्व वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय और सागर के डॉ . हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष पत्रकारिता रहे । के लोकप्रिय शिक्षक होने के नाते उनका शिष्य समाज देश भर में फैला हुआ था । उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को दोपहर बाद भोपाल के भदभदा विश्राम घाट में किया गया ।

पत्रकारिता का एक संस्थान थे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंह के निवास पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्पेंद्रपाल सिंह अपने आप में पत्रकारिता के एक संस्थान थे । उन्होंने प्रदेश और प्रदेश के बाहर पत्रकारिता के अनेकों विद्यार्थी गढ़े । वे अपने कार्यों और विचारों के माध्यम से सदैव हम सबके हृदय में रहेंगे । मध्यप्रदेश भोपाल की जाने-माने वशिष्ठ पत्रकार बृजेश राजपूत ने राष्ट्रीय पत्रकारिता के सूत्रधार संपादक पुष्पेंद्र पाल सिंह के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए लिखा है कि

पुष्पेन्द्रपाल सिंह नहीं रहे.. 

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व प्राध्यापक, 'रोज़गार और निर्माण' अख़बार के संपादक प्रो पुष्पेन्द्रपाल सिंह का कल रात हृदयाघात से निधन हो गया।
वे अपने छात्रों के बीच 'पी.पी. सर' के नाम से मशहूर थे। अनेक छात्रों को उन्होंने पढ़ाई के अलावा रोज़गार पाने में बहुत मदद की। साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों से उनका गहरा लगाव था।भोपाल की वो सबसे चर्चित व्यक्ति थे और सागर विश्वविद्यालय दिनों के हमारे करीबी साथी थे.. 

विनम्र श्रद्धांजलि।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ