CM शिवराज जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना योजना लांच करने जा रहे थे ठीक उससे पहले ही कमलनाथ ने किया '1500 रुपए महीना देने वाला ट्वीट'
POLITICAL MPNEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिस समय रविवार को भोपाल के जंबूरी मैदान में लाड़ली बहना को लांच करने पहुंच रहे थे ठीक उससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर अपनी घोषणा कर दी. कि ‘आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करने जा रही है. इसलिए कांग्रेस पार्टी अभी से घोषणा कर रही है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार सभी महिलाओं को 1500 रुपए महीना यानी 18 हजार रुपए प्रतिवर्ष देगी. यह संसाद की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना होगी’.
हालांकि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा सत्र में मीडिया से चर्चा के दौरान उनकी सरकार बनाने पर प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये देने की घोषणा कर चुके हैं ।
कमलनाथ ने एक बार फिर से ट्वीट करके मध्य प्रदेश की महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह ‘देनेकी घोषणा की हैं। उन्होंने ने आगे लिखा कि मध्यप्रदेश की माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुखद सूचना देना चाहता हूं. कुछ महीने बाद आप सब मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने वाली हैं. कांग्रेस सरकार महिलाओं को प्रतिवर्ष ₹18000 की आर्थिक सहायता देगी. यह संसार की सबसे बड़ी महिला सशक्तिकरण योजना बनेगी. यह घोषणा किसी घोषणा मशीन की घोषणा नहीं है, जो हर रोज अपनी बात से पलट जाते हैं. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे. जय मध्य प्रदेश. जय मध्य प्रदेश की नारी’.
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बोले, एक महीने की राशि देंगे, फिर 4-5 महीने बंद कर देंगे
मप्र कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने एक मीडिया संस्थान से चर्चा में कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह से वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. लाड़ली बहना योजना लांच करने के बाद सभी पात्र महिलाओं को एक महीने की राशि जरूर मिलेगी, लेकिन उसके बाद अगले 4 से 5 महीने की राशि रोक दी जाएगी और फिर उसे विधानसभा चुनाव के एकदम नजदीक आने पर रिलीज किया जाएगा, ताकि महिलाओं से वोट लिए जा सकें. सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ महिलाओं को छलने का काम कर रहे हैं. लेकिन पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जो ट्वीट कर घोषणा की है, महिलाओं को साल में 18 हजार रुपए दिए जाएंगे, उस पर कांग्रेस पूरी तरह से अमल करेगी.
0 टिप्पणियाँ