एक करोड़ महिला मतदाताओं को सीधा लाभ मिलेगा विधानसभा चुनाव के लिए गेमचेंजर साबित होगी लाड़ली बहना योजना

भोपाल प्रदेश के विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर - दिसंबर में होने जा रहे हैं । ऐसे में भाजपा और कांग्रेस , दोनों ही पार्टियों के एजेंडे में महिलाओं के अधिक से अधिक वोट हासिल करना प्रमुखता से है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को लागू करके प्रदेश की महिला मतदाताओं में अच्छी पकड़ा बना रहे हैं । इस योजना का लाभ एक करोड़ महिला मतदाताओं को सीधे होने जा रहा है । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी इस योजना का महत्व समझ रहे हैं , इसी वजह से इसी योजना को विस्तार देने का एलान किया है । ऐसे समझें कैसे महत्वपूर्ण है यह योजना प्रदेश में 41 जिलों में महिला मतदाताओं की संख्या अब पुरुष मतदाताओं से अधिक हो गई है । कुल मतदाताओं में महिलाओं का अनुपात भी बढ़ा है । 2018 में प्रदेश में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर मतदाताओं महिला मतदाता थीं । 2023 में आंकड़ा बढ़कर 931 हो गया है । इस समय प्रदेश में 2.79 करोड़ पुरुष मतदाता और 2.60 करोड़ महिला मतदाता हैं । शिवराज सरकार को भरोसा है कि इन 2.6 करोड़ महिला मतदाताओं में से करीब एक करोड़ महिलाएं लाड़ली बहना योजना की हितग्राही होंगी । इस वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस योजना को उनका मास्टर स्टोक कहा जा रहा है ।

मतदान में बढ़ रही हिस्सेदारी 

प्रदेश में हर विधानसभा चुनाव में महिलाओं के वोट बढ़ रहे हैं । 2008 के विधानसभा चुनावों में पुरुष और महिला मतदाताओं में सात प्रतिशत का अंतर था । वहीं , 2013 में यह घटकर चार और 2018 में दो प्रतिशत रह गया । यानी लोकतंत्र के उत्सव में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कम नहीं , बल्कि बराबर हो रही है । ऐसे में उनके लिए किसी भी योजना की घोषणा पार्टी के पक्ष में ही होगी ।

 51 सीटों पर महिलाओं ने तय की हार - जीत

राजनीतिक दलों के महिलाओं पर बढ़ते फोकस का एक और बड़ा कारण यह भी है कि 2018 में 51 सीटों पर महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया था । इनमें से करीब 80 प्रतिशत सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी । करीब दो दर्जन सीटों पर महिलाओं का मतदान का प्रतिशत 80 प्रतिशत से भी अधिक था । यह बताता है कि महिलाओं का बढ़ा प्रतिशत भाजपा को फायदा पहुंचा सकता है । 2018 के चुनावों की बात करें तो 230 सीटों के सदन में भाजपा ने 109 और कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ