लाडली बहना योजना के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में जिले के 15 हजार हितग्राही होंगे शामिल,

 विदिशा । लाड़ली बहिना योजना के प्रदेश स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम 5 मार्च को आयोजित किया गया है । उपरोक्त कार्यक्रम में विदिशा जिले से लाभान्वित होने वाले 15 हजार हितग्राहियों को शामिल होने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । इन हितग्राहियों को आने - जाने और कार्यक्रम स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधितों को आवश्यक दिशा - निर्देश दिए हैं । कलेक्टर भार्गव ने बताया कि प्रत्येक बस में दो - दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आशा या आशा सहयोगी मौजूद रहेंगी । बस में सवार होने वाले सभी हितग्राहियों को स्व सहायता समूह के माध्यम से खाना और पानी की बोतल प्रदाय की जाएंगी । कलेक्टर भार्गव ने कहा कि विदिशा जिला मुख्यालय पर तीन फरवरी को संपन्न हुए कार्यक्रम की तर्ज पर वाहनों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इसके लिए प्रत्येक एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । सभी एसडीएम को स्थानीय स्तर पर बैठक आयोजित कर बसों के पॉइंट निर्धारित कर उनमें समूह की महिला सदस्यों को अधिक से अधिक भिजवाने की सुव्यवस्थाएं क्रियान्वित करने हेतु ताकिद किया गया है । कलेक्टर भार्गव ने जिला मुख्यालय पर एक कंट्रोल रूम गठित करने के निर्देश दिए हैं । उक्त कंट्रोल रूम का प्रभारी महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी संजय सिंह को नियुक्त किया गया है , जो बसों की उपस्थिति से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और उन्हें हितग्राहियों को निर्धारित पॉइंट तक छोड़ने की समय सीमा तक निगरानी रखेगा । कलेक्टर भार्गव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षात्म बैठक में अनुविभागीय दिक्कतों को भी सुना और निराकरण के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया है । नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित इस वीसी कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट , अप कलेक्टर अनिल डामोर , विदिशा एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा , डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अमृता गर्ग के अलावा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी , जन अभियान परिषद के अधिकारी मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ