इनमें पांच की मौत शिकार के कारण हुई है तो 2 मामलों में मौत का कारण अज्ञात रहा है । 2020 में 8 , 2021 में 14 और 2022 में 20 तेंदुओं की मौत हुई है । तीन सालों में कुल 42 तेंदुओं की मौत हुई है । इसके साथ ही पटवारी ने 2014 से 2018 के बीच का आंकड़ा भी पूछा था , जिसके स् जवाब में वनमंत्री ने बताया कि इस 4 दौरान 209 तेंदुए और 120 बाघों की मौत हुई ।
अंबानी को दिए 6 बाघ और 5 शेर के साथ आठ घड़ियाल भी और हमें मिले चिड़िया , तोते और झगड़ालू बंदरों की प्रजाति पटवारी ने पिछले दिनों भोपाल से एक बाघ और इंदौर चिड़ियाघर से भेजे गए 6 बाघ तथा 5 शेर के मामले में भी सवाल पूछा था कि इन्हें किस कीमत पर गुजरात के रिलायंस जूलॉजिकल किंगडम को दिया गया है । इसके बदले में कितनी कीमत मिली है ? इस पर शाह ने कहा कि इनकी कीमत का आकलन नहीं किया जाता है । इसके ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहेबिटेशन सेंटर द्वारा सीएसआर के अंतर्गत प्रदेश में रेस्क्यू सुविधाएं सुदृढ़ करने में राज्य सरकार को सहयोग देने की पेशकश की है , वहीं पहले चरण में इनके द्वारा वन विभाग को 4 रेस्क्यू वाहन एवं प्रयोगशाला के लिए विभिन्न उपकरण दिए गए हैं । पटवारी ने आरोप लगाया कि अंबानी को खुश करने के लिए इंदौर से 6 बाघ और 5 शेर भेजे गए और उनके बदले इंदौर को चिड़िया , तोते और झगड़ालू बंदर देकर खुश कर दिया गया ।
0 टिप्पणियाँ