विदिशा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई हत्या एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण का किया खुलासा

हत्या के प्रकरण में 07 एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण में 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 विदिशा। सोमवार को थाना कोतवाली पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनोज दुबे व उनकी टीम को दिनांक 12.10.24 को माधवगंज पर कुछ व्यक्तियो द्वारा मुकेश किरार निवासी ग्राम चिरोड़िया को चाकू मारकर हत्या करने वाले 07 आरोपियो एवं दिनांक 23.10.24 को काली मस्जिद के हत्या का प्रयास करने वाले 04 आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है। 
 घटना थाना कोतवाली विदिशा अंतर्गत दिनांक 12.10.24 को माधवगंज पर मुकेश किरार निवासी ग्राम चिरोड़िया को कुछ अज्ञात व्यक्ति चाकू मारकर फरार हो गये थे, सूचना पर अज्ञात आरोपियो के विरूध्द थाना कोतवाली मे अप.क्र. 671/24 धारा 109, 118(1), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, दौराने ईलाज पीड़ित मुकेश किरार की मृत्यू हो जाने से प्रकरण मे धारा 103 बीएनएस ईजाफा की गई एवं दिनांक 23.10.24 को काली मस्जिद के पास पीड़ित युवराज कटारे को चाकू मारकर हत्या का प्रयास करने वाले 03 आरोपियो के विरूद्ध अप.क्र. 697/24 धारा 109, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
 पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री रोहित काशवानी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक विदिशा श्री अतुल सिंह के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर आरोपियो की पतारसी कर गिरफ्तार करने के निर्देशन प्राप्त हुए थे, पुलिस टीम द्वारा आरोपियो की तलाश करने के हरसंभव प्रयास किये गये व सायबर टीम की मदद से भी आरोपियो की पतारसी के प्रयास किये गये, दिनांक 28.10.24 को पुलिस टीम द्वारा अप.क्र. 671/24 के आरोपीगण अंकित चिड़ार, रितिक रघुवंशी, राज अहिरवार, रिषी कुशवाह, बिट्टू उर्फ सहदेव, दो विधि विरूद्ध अपचारी बालक को गिरफ्तार कर आरोपीगणो से घटना मे प्रयुक्त चाकू व मोटरसाईकिल जप्त किये गये, एवं अप.क्र. 697/24 मे आरोपीगण अंकित चिड़ार, बिट्टू उर्फ सहदेव, रितिक रघुवंशी एक विधि विरूद्ध अपचारी बालक को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त चाकू व मोटरसाईकिल जप्त की गई, आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया जायेगा, मामले की विवेचना जारी है।
इस दौरान निरीक्षक मनोज दुबे, उनि दीपक राठौर, उनि ईश्वर बघेल, उनि वीरेन्द्र पाल (सायबर), सउनि प्रेमनारायण साहू, सउनि पवन जैन (सायबर), प्र.आर0 350 धर्मेन्द्र शर्मा, आर0 810 संदीप जाट, आर0 267 अजय सिकरवार आर0 480 राघवेन्द्र सिकरवार, आर0 457 दीपक रघुवंशी (थाना आनंदपुर), आर0 388 नीलेश धाकड़ (थाना आनंदपुर) का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ