विदिशा। पुलिस अधीक्षक विदिशा, श्री रोहित काशवानी ने देर रात्रि में थाना शमशाबाद, सिरोंज, पथरिया, कुरवाई और चौकी मेहलुआ चौराहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के विभिन्न पहलुओं का गहन मूल्यांकन किया।
पुलिस कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने और थाना मुख्यालय से अनुपस्थित रहने से बचने के निर्देश दिए गए।
थाने के सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने, मालखाने, हवालात आदि की नियमित जांच करने और थाने की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
गुंडा और बदमाशों पर रखे नजर
थाना क्षेत्र के गुंडा- बदमाशों पर कड़ी नजर रखने और महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों के प्रति संवेदनशीलता महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की शिकायतों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने अपने निरीक्षण के दौरान थाना पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ