गुना हादसा किसी की बेटी इंदौर से आई थी तो किसी का बेटा कोचिंग से घर लौट रहा था

Guna Bus Fire; गुना। गुना में बस में लगी आग ने 13 जिंदगियों के साथ कई रिश्तों को भी खत्म कर दिया। बस में सवार ज्यादातर लोग गुना से अपने घर आरोन लौट रहे थे। परिजन उनका इंतजार कर रहे थे कि खबर आई बस में आग लग गई। अस्पताल के बाहर अपनों की तलाश में पहुंचे, मोबाइल में बार-बार उनके फोटो वहां मौजूद लोगों को दिखाते रहे, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

 इंदौर से घर बुलाया था बेटी को 

गुना अस्पताल के बाहर रोते हुए एक बुजुर्ग महिला अपनी बेटी को याद कर रही थी। उन्होंने बताया कि बेटी को घर बुलाया था, वो इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अस्पताल में सभी से पूछ लिया लेकिन वो मिल नहीं रही है ना ही उसके बारे में कोई कुछ बता पा रहा है। बुजुर्ग महिला के साथ आए स्वजनों की आंखों में से भी आंसू नहीं थम रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ