लटेरी । विदिशा जिले की तहसील लटेरी के ग्राम मोहनपुरा के पास रामटेक कोटरा का कच्चा रोड से दो कच्ची शराब के तस्करी करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया श। राजकुमार पिता फूलसिंह भील उम्र 21 साल नि. ग्राम कानवा मनोहर थाना राजस्थान, सोनू उर्फ भूरिया पिता हटेसिंह भील उम्र 20 साल नि. पाटन जामनेर जिला गुना का आरोपित है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मोहनपुर के आगे दो व्यक्ति कच्ची शराब बेचने के लिये खड़े हुये हैं। लटेरी थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर ने पुलिस की टीम रवाना की जिसमें दो आरोपितों को घेराबंदी कर पकड़ा * गया। एक ने अपना नाम राजकुमार पिता फूलसिंह भील उम्र 21 साल नि. ग्राम कानवा मनोहर थाना राजस्थान तो दूसरे आरोपित का नाम सोनू उर्फ भूरिया पिता हटेसिंह भील उम्र 20 साल नि. पाटन जामनेर जिला गुना का होना बताया। आरोपी के कब्जे से चार प्लास्टिक की केन जो कच्ची शराब से भरी हुई थी और एक मोटरसायकल जब्त की।
जिसमें पता चला कि उक्त मोटरसायकल को एक महीने पहले लटेरी से चोरी की थी। इसके बाद पूछताछ करने पर दोनों आरोपितें द्वारा शिव मंदिर के पास आरा मशीन के पीछे लटेरी से एक मोटरसायकल टीवीएस स्टार चोरी करना बताया। वहीं 05 अन्य दो पहिया मोटरसायकल चोरी करना बताया। इस प्रकार आरोपितों से 07 दो पहिया वाहन चोरी के बरामद किए गए
इस साल वाहन चोरों के 176 प्रकरणः इस साल वाहन चोरी के 176 प्रकरण पूरे जिले के अलग अलग थानों में दर्ज किए गए। जबकि पिछले वर्ष 'यानि 2022 में 209 आऔर 2021 में 275 वाहन चोरी के मामले सामने आए थे। हालाकि ये संख्या केवल प्रकरण दिखाती है। यानि इस साल 176 प्रकरण वाहन चोरी के दर्ज हुए इसका मतलब ये नहीं कि 176 वाहन चोरी हुए हैं, एक जगह से चोरी एक से अधिक वाहनों की चोरी पुलिस कई बार एक ही एफआइआर में दर्ज कर लेती है।
0 टिप्पणियाँ