विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने PM को लिखा पत्र , महाकाल लोक लोकार्पण में हुए घोटाले पर बात करने के लिए मांगा समय,

भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पत्र लिखा है । नेता प्रतिपक्ष ने प्रधानमंत्री से महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी देने समय मांगा है । बात दे नेता प्रतिपक्ष डॉ . गोविंद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन महाकाल मंदिर में साढ़े सात महीने पहले विकास कार्य का लोकार्पण किया था । 800 करोड़ रुपए यह महाकाल लोक तैयार किया गया । महाकाल लोक में सप्त ऋषियों की मूर्तियां मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा लगवाई गई थी वह केवल थोड़ी सी हवा में गिरकर टूट गई । 
इसकी तथ्यात्मक जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा है । साथ ही सिंह ने पत्र में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने सिंहस्थ की आरक्षित भूमि रखने की देने भी समय मांगा है । सिंह ने लिखा कि मास्टर प्लान में उक्त जमीन को आवासीय और व्यवसायिक कर दी गई है । इससे इसकी कीमत अरबो रुपए हो गई । जबकि इस भूमि में सिंहस्थ के समय साधु - संत को अखाड़े लगें हैं । एवं वाहन पार्किंग के लिए उपयोग किया जाता रहा है । नेता प्रतिपक्ष डॉ ने कहा कि महाकाल लोक में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है । 
उन्होंने कहा कि बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक घोटाला है । मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं कि सवा सौ करोड़ के रहने वाले देशवासियों सनातन धर्म प्रेमियों को ठेस पहुंचाई गई है । आप मुझे समय दें मैं तथ्यात्मक जानकारी दूंगा और मांग भी करूंगा कि ऐसे दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ