फिनो बैंक खाताधारकों फिनो बैंक द्वारा खोले गए खातों की अनेक शिकायतें सामने आ रही हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार फिनो बैंक संचालक एवं उनके द्वारा संचालित किओस्क सेंटरों पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । यही कारण है कि इनके हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और यह लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं । ज्ञात हो कि जनपद पंचायत कार्यालय में हुए करीब 30 करोड़ से अधिक के की अनेक शिकायतें घोटाले मामले में भी फिनो बैंक के ही खाते सबसे अधिक फर्जी पाए गए थे । सूत्र बताते हैं कि फिनो बैंक द्वारा खोले गए खातों में कियोस्क संचालकों द्वारा खाताधारक का एटीएम अपने पास रख लिया जाता है । जिसके माध्यम से वह अपनी मर्जी के मुताबिक खाता धारक के अकाउंट से राशि ट्रांसफर कर लेते हैं । इसलिए हितग्राही लगातार इसकी जांच की मांग करते आ रहे हैं ।
जनपद सीईओ पर जनपद सदस्यों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सिरोंज जनपद पंचायत सीईओ की मनमानी एवं जनप्रतिनिधियों को तवज्जो ना देने को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के जनपद सदस्य कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं । जनपद सदस्य आफरीन अतीक मंसूरी का आरोप है कि जनपद सीईओ द्वारा चुने हुए जनपद सदस्यों को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है , बल्कि अपनी मनमर्जी से काम कर रही हैं , यही कारण है कि क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं । विपक्ष तो आरोप लगा ही रहा है साथ ही सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि भी आरोप लगा रहे हैं । सभी का एक ही आरोप है कि जनपद सीईओ अपनी मनमानी कर रही है । स्थानीय कांग्रेस नेता राजकुमारी रिंकी रघुवंशी ने भी आरोप लगाए हैं कि जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है । विवाह सहायता योजना में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है । प्रधानमंत्री आवास योजना एवं फिनो बैंक कियोस्क सेंटरों की जांच होना चाहिए अन्यथा हम आंदोलन करेंगे ।
जनपद सीईओ को बोलकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच करवाई जाएगी । शिकायतकर्ता को आज मैं कार्यालय बुलाकर उसकी शिकायत सुनता हूं जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी । - हर्षल चौधरी , एसडीएम सिरोंज
0 टिप्पणियाँ