हितग्राही ने लगाया सरपंच सचिव और जीआरएस पर बड़ा आरोप प्रधानमंत्री आवास की राशि निकालकर गड़बड़ी करने का आरोप



सिरोंज । विदिशा जिले की जनपद पंचायत सिरोंज क्षेत्र में जनपद स्तर से शासकीय योजनाओं में भ्रष्टाचार के अनेक मामले की शिकायत दर्ज है योजनाओं में भ्रष्टाचार कई नई नई शिकायतें आने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है । मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां ग्राम सब्दलपुर निवासी हितग्राही कमल अहिरवार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त में गड़बड़ी को लेकर पंचायत पर आरोप लगाए हैं । हितग्राही ने जनपद सीईओ वंदना शर्मा को लिखित शिकायत की है । हितग्राही कमल का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे एक लाख 5 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है । जबकि जनपद कार्यालय द्वारा बताया जा रहा है कि उसके खाते में समस्त राशि ट्रांसफर की जा चुकी है , जब उसने एसबीआई एवं फिनो बैंक का स्टेटमेंट निकलवाया तो फिनो बैंक से राशि ट्रांसफर होने की जानकारी मिली । कमल ने बताया कि मेरे द्वारा यह राशि नहीं निकाली गई है , उसने आरोप लगाया कि 16500 रुपए की राशि फिनो बैंक खाता के माध्यम से पंचायत सरपंच , सचिव एवं रोजगार सहायक ने मिलकर बंदरबांट की है । क्योंकि फिनो बैंक का खाता रोजगार सहायक द्वारा खुलवाया गया था । जिसका एटीएम मुझे अभी तक नहीं दिया गया है , इसलिए मेरे फिन बैंक खाते की जांच करा कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए । वहीं उन्होंने बताया कि यह सिर्फ मेरा ही मामला नहीं है पंचायत के अन्य कई खातों की राशि में गड़बड़ी की गई है । पंचायत कर्मियों द्वारा हमारे खाते से राशि निकालकर बंदरबांट कर ली गई है । जब हम इन लोगों से इस विषय में बात करते हैं तो हमें डराने धमकाने लगते हैं और कहते हैं कि यदि कहीं शिकायत की तो यह राशि भी वसूल की जाएगी । सब्दलपुर के अलावा ऐसे दर्जनों गांवों में जहां शासन की योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है और जिम्मेदार हाथ पर हाथ रखे बैठे हुए हैं ।

फिनो बैंक खाताधारकों फिनो बैंक द्वारा खोले गए खातों की अनेक शिकायतें सामने आ रही हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदार फिनो बैंक संचालक एवं उनके द्वारा संचालित किओस्क सेंटरों पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं । यही कारण है कि इनके हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं और यह लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं । ज्ञात हो कि जनपद पंचायत कार्यालय में हुए करीब 30 करोड़ से अधिक के की अनेक शिकायतें घोटाले मामले में भी फिनो बैंक के ही खाते सबसे अधिक फर्जी पाए गए थे । सूत्र बताते हैं कि फिनो बैंक द्वारा खोले गए खातों में कियोस्क संचालकों द्वारा खाताधारक का एटीएम अपने पास रख लिया जाता है । जिसके माध्यम से वह अपनी मर्जी के मुताबिक खाता धारक के अकाउंट से राशि ट्रांसफर कर लेते हैं । इसलिए हितग्राही लगातार इसकी जांच की मांग करते आ रहे हैं ।

जनपद सीईओ पर जनपद सदस्यों ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
सिरोंज जनपद पंचायत सीईओ की मनमानी एवं जनप्रतिनिधियों को तवज्जो ना देने को लेकर भाजपा एवं कांग्रेस के जनपद सदस्य कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं । जनपद सदस्य आफरीन अतीक मंसूरी का आरोप है कि जनपद सीईओ द्वारा चुने हुए जनपद सदस्यों को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है , बल्कि अपनी मनमर्जी से काम कर रही हैं , यही कारण है कि क्षेत्र में लगातार भ्रष्टाचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं । विपक्ष तो आरोप लगा ही रहा है साथ ही सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधि भी आरोप लगा रहे हैं । सभी का एक ही आरोप है कि जनपद सीईओ अपनी मनमानी कर रही है । स्थानीय कांग्रेस नेता राजकुमारी रिंकी रघुवंशी ने भी आरोप लगाए हैं कि जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है । विवाह सहायता योजना में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है । प्रधानमंत्री आवास योजना एवं फिनो बैंक कियोस्क सेंटरों की जांच होना चाहिए अन्यथा हम आंदोलन करेंगे । 
जनपद सीईओ को बोलकर शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच करवाई जाएगी । शिकायतकर्ता को आज मैं कार्यालय बुलाकर उसकी शिकायत सुनता हूं जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी । - हर्षल चौधरी , एसडीएम सिरोंज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ