टॉकीज के बाहर लगे आदिपुरुष फिल्म के बैनर-पोस्टर को फाड़ते हुए फिल्म नहीं दिखाए जाने की मांग की। उन्होंने भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण और हनुमान के प्रस्तुतीकरण और भाषा पर आपत्ति जताई। विरोध प्रदर्शन की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार अंकिता यदुवंशी मौके पर पहुंचीं, करणी सेना ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।
करणी सेना जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह ने कहा कि हमारे इष्टदेव की आपत्तिजनक स्थिति वाली इस फिल्म को न देखेंगे ना किसी को देखने देंगे। वे बोले- अभी आवेदन, निवेदन कर रहे हैं। यदि बॉक्स ऑफिस पर दोबारा ऐसी किसी फिल्म को रिलीज किया गया तो फिर दे दना दन करेंगे। मेघ सिनेमाघर के संचालक देवेश आचार्य का कहना है कि वे पोस्टर खुद हटा लेते। फिल्म के डायलॉग 2 से 3 दिन में बदले जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ