खड़े डंपर में भिड़ी बस 5 की मौत 1 दर्जन से ज्यादा घायल

  • मुरैना में देवपुरी मंदिर के पास भीषण सड़क हादसा
  • बस और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत
  • घायलों का मुरैना जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
 मुरेना / गुना । प्रदेश में शनिवार को दो अलग अलग हादसों में पिता - पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गई है । जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं । इनमें कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है । जानकारी के अनुसार आज देर रात करीब डेढ बजे ग्वालियर से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस मुरैना में खड़े डंपर से टकरा गई । हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई ।10 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं । इनमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है । बस ग्वालियर से देर रात 12 बजे दिल्ली के लिए स्लीपर कोच बस रवाना हुई । बस मुरैना जिले के सरायछौला थाना इलाके के बाबा देवपुरी मंदिर पर पहुंच पाती , उससे पहले ही बीच सड़क पर खड़े डंपर से जा भिड़ी । टक्कर इतनी तेज थी कि बस की खिड़कियों के कांच टूट गए । अंदर बैठे यात्री टूटी खिड़कियों से बाहर फिंका गए । घटना की जानकारी मिलते ही मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए । कलेक्टर अंकित अस्थाना ने चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा । कलेक्टर ने बताया कि मृतकों में बस ड्राइवर भी शामिल है । एक मृतक धौलपुर का बताया जा रहा है । बाकी लोगों की जानकारी जुटा रहे हैं ।

गुना में उज्जैन के पिता - पुत्र की मौत
शनिवार तड़के गुना जिले में रुठियाई के पास नेशनल हाईवे पर कानपुर से लौट रहे उज्जैन के परिवार की कार पीछे से ट्रक में जा घुसी । हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं । हादसे में पिता - पुत्र की मौत हो गई है । घटना शनिवार सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है । उज्जैन का परिवार कानपुर में पारिवारिक कार्यक्रम में गया था । शुक्रवार रात सभी लौट रहे थे । उज्जैन के रहने वाले सुभाष सलूजा और उनके बेटे हरीश सलूजा की मौके पर ही मौत हो गई । सुभाष के बेटे अमित और पवन , सुभाष के भाई केवल सलूजा घायल हैं । तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि कार के आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए । कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ