भोपाल । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं । चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है । इसी कड़ी में देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी एमपी मिशन 2023 में जुट गई है । दरअसल , आप ने ग्वालियर में महारैली और रोड शो का प्लान तैयार किया है । | जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 25 जून को चुनावी शंखनाद करेंगे । इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने बताया कि 25 जून को ग्वालियर में महारैली होगी । आप पार्टी इस महारैली के जरिये शक्ति प्रदर्शन करेगी । इस रैली का आयोजन दोपहर 2 बजे किया जाएगा । जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शामिल होंगे । दोनों दिग्गज प्रदेश के अलग - अलग क्षेत्रों में दौरा करेंगे ।
प्रदेश में टू पार्टी सिस्टम
बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि मध्यप्रदेश में टू पार्टी सिस्टम है । केजरीवाल की दाल नहीं गलने वाली । वैसे भी आप पार्टी अब आम नहीं बची है , खास हो गई है । केजरीवाल को 8 करोड़ के पर्दे पसंद हैं । शिक्षा मंत्री शराब घोटाले के आरोपी हैं । शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों में गड़बड़ियां चल रही हैं । आम आदमी पार्टी के शक्ति प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि प्रदेश में सिर्फ दो ही पार्टी है , एक बीजेपी और दूसरी कांग्रेस । तीसरे की यहां पर कोई जगह नहीं है । ऐसा कोई भी दल आकर वोट कटवा नहीं बन पाएगा । ऐसे दलों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है । इनके हिस्से का वोट शेयर भी कांग्रेस को ही मिलेगा ।
0 टिप्पणियाँ