सीएम शिवराज ने 1.25 लाख हितग्राहियों के खाते में डाले एक हजार रुपए , कहा- ये तो अभी शुरुआत है लाडली बहनों को .... 3 हजार तक हर महीना दूंगा


भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंहने लाडली बहना योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया है । उन्होंने कहा कि लाडली बहनों को तीन हजार रुपए तक दिए जाएंगे । शुरुआत एक हजार रुपए से कर रहे हैं । जैसे - जैसे पैसों की व्यवस्था होती जाएगी , 250-250 रुपए बढ़ाते जाएंगे । मुख्यमंत्री शिवराज सिंहने शनिवार को सिंगल क्लिक में एक हजार रुपए हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर किए । शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभी इंतजाम हुआ है तो 1,000 रुपये प्रतिमाह कर दूंगा इसे धीरे - धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाऊंगा । उन्होंने कहा कि पैसे का इंतजाम हुआ तो मैं इसे 1,250 रुपये कर दूंगा । पैसे का इंतजाम हुआ तो बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दूंगा । आने वाले समय में जैसे - जैसे पैसे का इंतजाम हो जाएगा , 1,750 रुपये करूंगा । उसके बाद 2,000 रुपया महीना कर दूंगा । उसके बाद भी शिवराज नहीं रुकेगा । जैसे - जैसे पैसे का इंतजाम होगा , 2,000 से 2,250 , 2,250 से 2,500 , 2,500 रुपये से 2,750 और 2,750 रुपये से 3,000 रुपये कर दिया जाएगा । 3,000 रुपये कर दूंगा तो दिक्कत नहीं होगी । जबलपुर में लाडली बहना योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नारी तू नारायणी , जग की पालन हारिणी आज का अद्भुत दिन है । भारतीय संस्कृति में हजारों वर्षों से नारियों का सम्मान है । बीच में ऐसा समय आया , जब बेटियों और बहनों का अन्याय हुआ । उन्हें दूसरे दर्जे का मान लिया गया । सीएम ने पहले लाडली बहना योजना का उद्देश्य और उसे लागू करने का कारण बताया ।
मेरी बहनों को लखपति होना चाहिए शिवराज ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हर महिला हर महीने कम से कम दस हजार रुपये कमाएं । आजीविका योजना की महिलाएं एक लाख रुपये से अधिक हर साल कमा रही हैं । स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को लखपति बनाने का लक्ष्य है । आजीविका मिशन में काम किया तो आपका भाई आपको लखपति बना देगा । आप लखपति क्लब में आ जाएंगी । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक महिला कल्याण योजनाओं से बहनों और बेटियों का सशक्तिकरण किया है । लाड़ली लक्ष्मी योजना , मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना , स्व - सहायता समूहों द्वारा आर्थिक उन्नयन की गतिविधियों से बहनें सशक्त हुई हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने बेटियों को लेपटाप प्रदान करने , बैगा , सहरिया और भारिया जनजाति की बहनों को प्रति माह दी जाने वाली आहार अनुदान राशि का भुगतान बंद कर दिया था जिसे हमारी सरकार ने पुनः प्रारंभ किया ।
खातों में आएगा पैसा
 शिवराज ने साफ कर दिया कि जरूरी नहीं है कि आज ही खातों में पैसा आ जाए । कई महिलाओं के खातों में कल जाएगा । प्रोसेस में देर लगती है । इस वजह से कल - परसों तक इंतजार करना । ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो चिंता मत करना । उसे भी जांच - पड़ताल के बाद ठीक करवा देंगे । अभी तक 23 साल या उससे ज्यादा की महिलाएं शादी - शुदा होती थी , उन्हें योजना का लाभ मिलता है । जल्द ही 21 साल की बेटी को भी • लाडली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा ।

 कांग्रेस ने बंद की बेटा - बेटियों को लैपटॉप की योजना 

सीएम ने कहा कि आज आनंद का दिन है । हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए डाले जाएंगे । पहले ये योजना आदिवासियों के लिए बनाई थी । उनकी हालत सुधर गई । जब कांग्रेस की सरकार आई , तो उन्होंने बंद कर दी थी । बेटा बेटियों के लैपटॉप भी कांग्रेस ने बंद कर दिए थे । सरकार एक हजार रुपए तक ही नहीं रुकेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ