लटेरी आनंदपुर थाने के सामने लगी हुई है डीपी में शुक्रवार को अचानक भयंकर आग लग गई आग लगते ही डीपी में से धमाकों की आवाज के साथ चिंगारी निकलने लगी और डीपी धू-धू करके जलने लगी। इस दौरान डीपी के फटने के डर से लोग इधर-उधर भागते नजर आए, यह तो अच्छा हुआ किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय रहवासी नितिन भार्गव ने लटेरी एसडीएम निकिता तिवारी से बात की जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के जेई को सूचित किया है
जानकारी लगते ही बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और खुद ही बाल्टी से पानी डाल कर आग पूजा कर दोस्त कर दी गई है आग बुझा पूजा कर डीपी को पुनः दुरुस्त कर दिया है। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार इस डीपी में आग लगने की घटना हो चुकी हैं पिछली साल भी इसी डीपी में अचानक आग लग गई थी। विभाग की लापरवाही से बड़ी घटना हो सकती थी। बिजली विभाग को लटेरी तहसील में अस्त-व्यस्त डीपीओ को व्यवस्थित करना चाहिए, वरना किसी प्रकार की बड़ी घटना होने से नहीं रोका जा सकेगा।
0 टिप्पणियाँ