16 से 31 मई तक हर पंचायत में लगेंगे विशेष शिविर अब जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे : सीएम


भोपाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को जोबट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में शामिल हुए । मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि अब जनता को अपने कार्यों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे । प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का प्रथम चरण चलाया गया था , जिसमें अधिकारियों द्वारा गाँव गाँव , वार्ड- वार्ड जाकर जनता के कार्य किए और पात्र लोगों को शासकीय योजनओं से जोड़ा । इस दौरान प्रदेश में 83 लाख नए हितग्राहियों के नाम विभिन्न योजनाओं में जोड़े गए । मुख्यमंत्री ने कहा कि बुधवार से मुख्यमंत्री जन - सेवा अभियान का दूसरा चरण शुरू हो रहा है । अधिकारी और जन - प्रतिनिधि गाँव - गाँव जाएंगे और जनता के कार्य करेंगे । आगामी 16 से 31 मई तक पूरे प्रदेश की हर पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे । सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों का निराकरण भी किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने जोबट में मुख्यमंत्री जन - सेवा अभियान 2.0 का विधिवत शुभारंभ किया । साथ ही 332 करोड़ रुपए की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया । उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी किए । हितग्राहियों को किया आवासीय भू - अधिकार पत्रों का वितरण मुख्यमंत्री चौहान ने अलीराजपुर जिले के ग्राम रिंगोल पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व . परथी भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम रिंगोल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परथी भाई जादव का सुंदर स्मारक बन कर तैयार हैं । हमारी सरकार द्वारा जनहित के कार्य के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की यादों को सहेजने का काम किया जा रहा है । मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अगले माह 10 जून से पंजीकृत पात्र सभी लाड़ली बहनों के खातों में प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि आने लगेगी । परिवारों में जहां रहने की समस्या हैं उनके आवास के लिए नयी भूमि उपलब्ध कराते हुए मुख्यमंत्री आवासीय भू - अधिकार पत्र दिए जा रहे हैं । मुख्यमंत्री ने 91 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू - अधिकार पत्रों का वितरण किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ