शुभम सोनी MP Cm Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश में चलाई जा रही लाडली बहना योजना को लेकर प्रदेश के लोगों का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहने इस योजना के लाभ के लिए बढ़ चढ़ का आवेदन कर रही है. पंजीयन की शुरुआती 25 दिनों के भीतर की 1.5 करोड़ से ज्यादा यानी 1 करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने लाडली बहना को लेकर अभी तक आवेदन कर चुकी है हालांकि अभी अंतिम तारीख के पहले ही ये संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है ।
कब से आने लगेंगे लाडली बहनों के खाते में पैसे
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद प्रदेश में 25 मार्च से लाडली बहना के आवेदन शुरू किए गए थे. 30 अप्रैल तक पंजीयन कराने की आखिरी तय की गई है. इस तारीख से पहले सभी को पंजीयन कराना अनिवार्य है इसके साथ ही 10 जून से पात्र हितग्राहियों के खातों में पैसे ट्रांसफर किया जाना प्रारंभ हो सकेगा ।
प्रदेश के प्रत्येक संभाग के आंकड़े इस प्रकार है
प्रदेश में लाडली बहना योजना 25 मार्च से शुरू हुई पंजीयन प्रक्रिया में अब तक 1 करोड़ 52 हजार 223 महिलाओं ने पंजीयन कराया. इसमें से संभागवार आंकड़े इस प्रकार हैं. अभी ये नंबर और भी अधिक बढ़ने वाले हैं. इसके लिए प्रशासन लगातार पंजीयन कराने के लिए जुड़ हुआ है।
- भोपाल संभाग में 10 लाख 75 हजार 918
- सागर में 10 लाख 95 हजार 571
- इंदौर में 16 लाख 60 हजार 587
- ग्वालियर में 9 लाख 9 हजार 22
- चम्बल में 5 लाख 80 हजार 58
- उज्जैन संभाग में 12 लाख 71 हजार 426
- नर्मदापुरम में 4 लाख 36 हजार
- जबलपुर में 17 लाख 79 हजार 820
- रीवा में 9 लाख 472
- शहडोल में 3 लाख 43 हजार 349
बता दें लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojana) की घोषणा नर्मदा जयंती कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने इसकी घोषणा की थी इसके बाद तमाम नियम बनाकर इसे प्रदेश में लागू कर दिया गया है. इसके अंतर्गत प्रदेश की पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार यानी कुल 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.
0 टिप्पणियाँ