भोपाल । मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के जाने-माने एम्स अस्पताल में घर बैठे बेड बुकिंग की सुविधा की शुरुआत की है इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रदेश के किसी भी हिस्से से पेशेंट अब घर बैठे ऐप व आसपास के प्रदेश से भी लोग इलाज के लिए एम्स अस्पताल आते हैं । ऐसे में दूर से आए मरीजों को बेड खाली न होने के चलते अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ता है । जिससे अधिक खर्च के साथ समय भी खराब होता है । एम्स प्रबंधन के अनुसार इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए हाल ही में पेशेंट केयर डैशबोर्ड व्यवस्था लागू की है । मरीज व उनके परिजन घर बैठे ऐप में पंजीकरण कर सकते हैं । साथ ही अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं । एम्स भोपाल स्वास्थ्य ऐप का इस्तेमाल अभा आयुर्विज्ञान संस्थान , भोपाल के डॉक्टर व मरीज कर सकते हैं । मरीज इसमें अपॉइंटमेंट लें सकते हैं । साथ ही ओपीडी , लैब और टैरिफ की जानकारी भी देख सकते हैं । वहीं एम्स के डॉक्टर अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग ऐप में लॉग इन कर सकेंगे
डैश बोर्ड पर सुविधा एम्स की वेबसाइट जाकर डैश बोर्ड की सुविधा मिलेगी । इसके माध्यम से वास्तविक समय के आधार पर ओपीडी की जानकारी ले सकेंगे । ऐप को डाउनलोड करने के लिए एम्स भोपाल की वेबसाइट से व सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ