सीमांकन नामांकन बंटान आदि अधिकांश तौर रहते हैं लंबित
भोपाल जिला कलेक्ट्रेट में सीमांकन नामांतरण , बंटान आदि संबंधी मामले पहुंचते हैं । आवेदक इनका आवेदन तो कर देता है लेकिन इनको निपटाने में काफी समय लग जाता है । इस वजह से ऐसे मामले पिछले छह महीने से लंबित पड़े हुए हैं । जिनकी शनिवार को बैठक में कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम , तहसीलदार से जानकारी ली । इसके बाद उनको कहा है कि सभी मामले तीन महीने में निपटाएं इसके लिए पेशियां भी कम समय में पूरी करें । अब सिर्फ लोकसेवा केंद्र पर ही लिए जाएंगे सीमांकन के आवेदन कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि अब जमीन सीमांकन संबंधी सभी आवेदन सिर्फ लोकसेवा गारंटी केंद्र के माध्यम से ही लिए जाएंगे । इसके अलावा अन्य कोई भी सीधे तौर पर यह आवेदन नहीं लेगा , यदि इसका किसी के द्वारा उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी । आरआई के साथ ही अब पटवारियों को भी सीमांकन करने संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिससे कि वह भी आसानी से और सही सीमांकन कर सकें ।
0 टिप्पणियाँ