भोपाल । प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में कसावट लाने के साथ मीडिया की टीम को और प्रभावी बनाने के लिए भाजपा संगठन जुट गया है । अभी तक प्रदेश मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे लोकेंद्र पाराशर को प्रदेश मंत्री बनाया गया है । वहीं पाराशर की टीम में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी लोकेंद्र पाराशर आशीष अग्रवाल संभाल रहे ग्वालियर के आशीष अग्रवाल को नया प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है । यह नियुक्ति भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सहमति के बाद की गई है । इसके अलावा पूर्व विधायक ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है । बताया जाता है कि भाजपा संगठन आने वाले दिनों में कुछ और में प्रवक्ताओं के दायित्व भी बदल सकती है । ज्ञात हो कि इस वर्ष प्रदेश में होने वाले चुनाव में मीडिया टीम के साथ सोशल मीडिया को कांग्रेस पर हमला करने और उनके बयानों का तुरंत जवाब देने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
0 टिप्पणियाँ