भोपाल संभागायुक्त श्री माल सिंह भयड़िया ने आज विदिशा की अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक आहूत कर उन्होंने संबंधितों को स्पष्ट निर्देश देते हुए सचेत किया है कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले मरीजो को शासन की मंशा के अनुरूप तमाम सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो इन्ही सुविधाओं की ख्याति से विदिशा का मेडिकल कॉलेज जाना जाए।
अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में संभागायुक्त श्री भयड़िया ने कहा कि महाविद्यालयीन समयावधि में कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य चिकित्सक स्टॉफ निजी कार्यक्षेत्रों में उपस्थित होकर अपनी सेवाएं ना दें ततसंबंध में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव को पृथक से निरीक्षण कर समिति गठित करने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि औचक निरीक्षण के दौरान वस्तुस्थितियां स्पष्ट हो सकें।
मेडिकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत स्वर से वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 13 करोड का बजट स्वीकृत किया है। इसी प्रकार पूर्व में चयनित 11 चिकित्सकों के नियुक्ति आदेश पर भी स्वीकृति प्रदाय की गई हैं बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय के उन्नयन हेतु व अन्य कार्यो के संबंध में बिन्दुवार चर्चा कर निर्णय लिए गए है।
उपरोक्त बैठक में कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, महाविद्यालय के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर, एमएस डॉ डीडी परमहंस के अलावा समिति के अन्य सदस्यगण तथा महाविद्यालयीन चिकित्सक मौजूद रहें।
Jansampark Madhya Pradesh
Bhopal Commissioner
0 टिप्पणियाँ