सचिव ने एसडीएम पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप एसडीएम को नहीं हटाया तो करूंगा आत्मदाह


विदिशा/लटेरी


जनपद पंचायत लटेरी के सचिव एवं एसडीएम हर्षल चौधरी के बीच का मामला अब तूल पकड़ रहा है। मामला ग्राम पंचायत मसूडी के सचिव जगदीश धाकड़ जुड़ा हुआ है ग्राम पंचायत सचिव जगदीश धाकड़ का कहना है कि SDM हर्षल चौधरी 7 मार्च जांच करने मसूरी पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कान पकड़ा और गाल पर चांटा मार दिया और गाली भी दी।

जिसके विरोध में सचिव संघ द्वारा ज्ञापन देकर SDM के ट्रांसफर सहित एफ आई आर दर्ज करने की मांग की जा रही है। लटेरी सचिव संघ ने कहा कि मांग न मानने पर कलमबंद हड़ताल की जाएगी। मसूडी सचिव जगदीश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट जाकर आत्महत्या कर लेगा।

भ्रष्टाचार पकड़ाया इस वजह से झूठे आरोप लगा रहा है सचिव, एसडीएम चौधरी

इस पूरे मामले को लेकर जब इस संबंध में लटेरी SDM हर्षल चौधरी बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें पंचायत सचिव की शिकायत मिली थी कि रोड का भुगतान हो गया है और रोड बना नहीं है। इसकी जांच करने गया था। मौके पर सचिव ने जरूरी दस्तावेज नहीं दिखाए ओर कोई जानकारी नहीं दी। करीब 4 लाख 65 हजार की अनियमितता पाई गई है। इससे बचने के लिए सचिव द्वारा चांटा मारने की बात की जा रही है, जबकि ऐसा नहीं हुआ है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है सचिव संघ भी एसडीएम के खिलाफ आक्रामक दिखाई दे रहा जांच के बाद ही पूरे मामले और भ्रष्टाचार से जुड़ी जानकारी सामने आएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ