जंगल की सुरक्षा के लिए साढ़े पांच हजार वनरक्षकों की होगी भर्ती
प्रदेश के वन्य प्राणियों और जंगल की रक्षा के लिए राज्य सरकार जल्द ही पांच हजार 724 वनरक्षकों की भर्ती करने जा रही है । राज्य सरकार के वन विभाग ने वनरक्षकों की भर्ती करने के लिए प्रस्ताव बनाकर कर्मचारी चयन मंडल को भेज दिया है । यह भर्ती भी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया की घोषणा के तहत ही की जा रही हैं । आने वाले महीनों में मंडल चयन प्रक्रिया शुरू करने वाला है । जून से पहले चयन परीक्षा कर परिणाम जारी करने की तैयारी है । वनरक्षकों की नियुक्ति से संरक्षित क्षेत्र ( टाइगर रिजर्व , नेशनल पार्क एवं अभयारण्य ) और सामान्य वनमंडल में वन्यप्राणियों एवं जंगल की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार आएगा । गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने अगस्त 2023 तक सवा लाख कर्मचारी नियुक्त करने का निर्णय लिया है । सभी विभाग खाली पदों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेज रहे हैं । वन विभाग में 15 हजार वनरक्षकों के पद स्वीकृत हैं । इनमें से पांच हजार 724 पद लंबे समय से खाली हैं । जिसका असर जंगल वन्यप्राणियों की सुरक्षा पर पड़ रहा है । CMK +
0 टिप्पणियाँ