भोपाल । विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस नेता जीतू पटवारी किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश का दौरा करेंगे , जीतू पटवारी ने कहा है कि " किसानों की आय दोगुनी करने , गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रुपए करने की मांग को लेकर मैं सभी जिलों में जाऊंगा . यदि मेरी मांग सीएम शिवराज ने मान ली तो मैं उनका नागरिक अभिनंदन करूंगा , इसके अलावा आगामी चुनाव में बीजेपी के स्थान में सत्ता में आने वाली पार्टी ( कांग्रेस ) ने भी यदि मेरी मांग नहीं मानी तो मैं उसके भी खिलाफ खड़े हो जाऊंगा . " किसान की आय मजदूरों से भी कम : सोशल मीडिया पर रूबरू हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि " सरकार सालों से दावे कर रही है कि किसानों की आय दो गुनी की जाएगी , लेकिन किसानों की हालत कमजोर ही हुई है . सरकारी आंकडे ही कहते हैं कि किसान हर रोज सिर्फ 27 रुपए कमाता है , यानी किसान की आय मजदूरों से भी कम है . सरकार की नीतियां सिर्फ उद्योगपतियों के हिसाब से बनाई जाती हैं , आलम यह है कि अपनी आय बढ़ाने के लिए जिन किसानों ने वेयरहाउस बनाए वह खाली पड़े रहते हैं , जबकि अड़ानी सायलो केन्द्र बनाती है तो सरकार ऐसी नीति बनाती है कि यह खाली भी रहें तो सरकार उन्हें निर्धारित राशि देगी
सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएं : कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा कि " सरकार को महिलाओं के वोट चाहिए , इसलिए लाड़ली बहना योजना लेकर आई , लेकिन सरकार को किसानों की परवाह ही नहीं है . किसानों पर महंगाई बढ़ने पर भी मार पड़ती है और महंगाई कम होने पर भी किसानों को कीमत चुकानी पडती है , खुद को किसान का बेटे कहने वाली सरकार सत्ता में आती है तो उन्हें सिर्फ यही चिंता रहती है कि उनकी पार्टी और उनके नेता कैसे बड़े बनें . सरकार ने ऐसी कोई नीति ही नहीं बनाई जिससे किसानों को फायदा पहुंचे , जबकि सरकार कहती है कि यह देश का पेट भरते हैं . सरकार को हार कर डर रहता है , इसलिए अपनी मांग को लेकर सभी किसान सरकार के खिलाफ खड़े हो जाएं . सरकार हर साल 25 हजार करोड़ बिजली कंपनियों को दे देती है , 20 हजार करोड़ ऐसी बिजली कंपनियों को दे देती है , जिससे वह बिजली खरीदती ही नहीं है , लेकिन बिल बकाया होने पर किसानों की लाइट काट दी जाती है .
0 टिप्पणियाँ