लटेरी शासकीय कार्यालय के पास में बनी गौशाला में 24 घंटे पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई । बुजुर्ग ग्यारसी पंथी प्रतिदिन गौशाला में सोते थे और उनकी 24 घंटे पहले उनकी मृत्यु हो गई । शासकीय कार्यालय के बीच में गौशाला बन है , लेकिन इसके बाद भी प्रशसन का इस ओर कोई ध्यान नहीं गया , जब मृतक के शव में से बदबू आने लगी तो आस - पास के लोगों ने जाकर देखा तो मृतक नीचे पड़ा हुआ था और कुते उसे खा रहे थे । सबसे बड़ी यह बात है कि लटेरी पुलिस ने न तो मामले में मर्ग कायम किया न ही पीएम कराया , जबकि घटना में यह पता नहीं चल पाया है कि बुजुर्ग को जिंदे में कुत्तों ने खाया है या मृत्यु होने के बाद कुत्तों ने खाया है , लेकिन लटेरी पुलिस को पूरे मामले की जानकारी की होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है ।
मृतक आरोन का निवासी है जिसके शव को आरोन में परिवार को सौंप दिया है
मृतक तहसील आरोन का रहने वाला है , लेकिन कई सालों से लटेरी में रह रहा था और अचानक उनकी मृत्यु हो गई जानकारी अनुसार बुजुर्ग की मौत के 24 घंटे बाद आवारा कुत्तों ने बुजुर्गों के शव को कुतों ने नोच नोच कर खा गए। स्थानीय प्रशासन में बुजुर्ग के परिवार से संपर्क करके परिवार वालों को इसकी सूचना दी तो वह मृतक को आरोन ले गए ।
0 टिप्पणियाँ