मुख्यमंत्री ने किया विदिशा के ओलावृष्टि प्रभावित गाँवों का दौरा 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर प्रति हेक्टेयर मिलेगी 32 हजार की राहत राशि

 सर्वे में उद्यानिकी फसलें भी शामिल , मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से सर्वे करने के निर्देश किसानों को दी सांत्वना

विदिशा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि और असमय बारिश से फसलों के 50 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर किसानों को प्रति हेक्टेयर अब 32 हजार रूपए की राहत राशि दी जाएगी । साथ ही फसल बीमा की राशि अलग से दी जाएगी । उन्होंने उद्यानिकी फसलों को भी सर्वे में शामिल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान चिंता न करे , परेशान न हो , चिंता के लिए मैं हूँ और किसान बहन और भाइयों को सभी तरह के संकट से बाहर निकाल कर ले जाऊँगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को विदिशा जिले की गुलावगंज तहसील के पटवारीखेड़ी , हथियाखेड़ा , घुरदा , मूडरागणेश और मढ़ीचौवीसा गाँव में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद किसानों को ढाँढस बंधाया ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान चिंता नहीं करें , प्रत्येक प्रभावित खेत का सर्वे मानवीय दृष्टिकोण और उदारता से होगा , जिससे किसानों को भरपूर राहत दी जा सके । उन्होंने कहा कि प्रभावित जिलों में सर्वे का कार्य जारी है ।
किसानों को दी सांत्वना 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंगलवार को विदिशा जिले की गुलाबगंज तहसील के ओलावृष्टि प्रभावित गाँव और खेतों का जायजा लिया । मुख्यमंत्री ने ग्राम पटवारीखेड़ी में गेहूँ फसल प्रभावित किसान श्रीमती कोमल बाई और श्री रघुवीर सिंह दांगी , मसूर फसल प्रभावित किसान श्री विजय सिंह दांगी और श्री कील सिंह से चर्चा की । मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम घुरदा के गेहूँ फसल प्रभावित किसान श्रीमती रामवती सिंह , रंजीत सिंह , वीरेन्द्र सिंह , नारायण सिंह , श्री कृष्णपाल सिंह , चना फसल के प्रभावित किसान किशन सिंह और मूडरागणेश गाँव के किसान इन्द्रेश और नेतराम के खेत पर पहुँचे और फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ