पटाखा बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे तहसीलदार दुर्घटना ना हो इसके लिए नियम एवं मापदंडों का कड़ाई से पालन करें : हेमंत अग्रवाल

शुभम सोनी आनंदपुर। बुधवार को फटाका मार्केट की निरीक्षण करने पहुंचे नायब तहसीलदार हेमंत अग्रवाल के द्वारा मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया एवं किसी प्रकार की अव्यवस्था एवं दुर्घटना ना हो इसके लिए थाना प्रभारी आनंदपुर को निर्देश दिए हैं 

बता दे की दीपावली का त्यौहार से पहले बाजारों में अधिक भीड़भाड़ रहती और ऐसे में कोई दुर्घटना ना हो उसके लिए पटाखा बाजार नगर इलाके से दूर लगाया गया है दिवाली से पहले ग्रामीण  क्षेत्र के लोगों ने जमकर खरीददारी की, जिसके चलते दिनभर जाम लगा रहा, जिससे लोगों को पैदल या बड़े वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया।

कृषि उपज उपमंडी परिसर में लगे पटाखा बाजार में तहसीलदार हेमंत अग्रवाल ने निरीक्षण किया, उपमंडी आनंदपुर में 32 दुकानों को पटाखा बेंचने के लिए लायसेंस जारी हुए हैं, दुर्घटना ना हो इसको लेकर सभी नियम एवं मापदंडो का पालन करते हुए पटाखे विक्रय किए जाएं, तहसीलदार हेमंत अग्रवाल ने कहा कि पटाखा दुकानदार तय शर्त के साथ आतिशबाजी का विक्रय करें और किसी भी प्रकार की घटना न हो इसके लिए सभी सावधानी बरतें।

100 से अधिक गांव का प्रमुख बाजार है आनंदपुर 

आनंदपुर लटेरी तहसील के 100 से अधिक गांव का एकमात्र बाजार है जिसमें आसपास की छोटे-छोटे गांव के लोग यहां से खरीदी करते हैं 
जरूर की छोटी बड़ी चीज इसी बाजार से खरीदी की जाती है इस समय आनंदपुर बाजार में त्योहारी सीजन में भारी भीड़भाड़ देखने को मिल रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ