श्रीवास्तव सहित 10 किसानों के खेतों से भी कुआं से भी मोटर नहीं थी किसानों ने थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी।
किसानों ने बताया कि गांव से लगे खेतों में पानी के लिए किसानों को कुएं पर निर्भर रहना पड़ता है अभी फसल कम समय की है पानी की आवश्यकता है और इस बार कुआं में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है। जिससे जितना इकठ्ठा होता है उतने से सिंचाई कर देते हैं अब परेशान किसानों को चोरों ने और पैसे और समय पर पानी फसल को देने का नुकसान कर दिया। आनंदपुर मुख्य
रोड से लगे खेतों से ही मोटरों की चोरी हुई है जिनको पाइप से काटकर ले गए, 10 हजार कीमत की यह पानी की मोटरें हैं। इससे पहले भी आये दिन क्षेत्र में किसानों ने खेतों से मोटर चोरी की शिकायत थाने में की है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी गौरव रघुवंशी पूरी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और चोरी के साक्ष्य जुटाने के लिए खेतो पर घूमकर खेतों का मुआयना किया और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने आश्वासन दिया। किसानों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
0 टिप्पणियाँ