सिरोंज । भाजपा प्रत्याशी उमाकान्त शर्मा ने शुक्रवार को नगर के मुख्य बाजार में व्यापारी एवं आम नागरिकों से जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए आशीर्वाद लिया । जनसंपर्क के दौरान उन्होंने दीवाली के लिए सड़क पर दुकान लगाने वालों से दीपक खरीदे तो कही चितपरिचित अंदाज में सब्जी वालों से भी सड़क पर बैठकर बातचीत की । इस दौरान उनको शहरवासियों ने जमकर समर्थन प्रदान किया । शुक्रवार को कठाली बाजार से कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा प्रत्याशी उमाकान्त शर्मा बाजार में जन समर्थन माँगने के लिए निकले । उन्होंने दुकान दुकान पहुँचकर व्यापारी भाइयों एवं शहरी ग्रामीण क्षेत्र की जनता जनार्दन से आशीर्वाद माँगा । जनसम्पर्क के दौरान व्यापारीयोँ ने उत्साह के साथ उनका पुष्पमाला पहनाकर एवं फूल बरसा कर स्वागत किया । जनसंपर्क करते हुए उन्होंने दीवाली के लिए सजावट से सजे बाजार में छोटे दुकानदारों से भी मुलाकात की ओर उनका उत्साहवर्धन भी किया । कोर्ट दरवाजे तक निकले इस महाजनसंपर्क अभियान में समाज के सभी वर्गों का समर्थन उनको प्राप्त हुआ । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेतागण माइक से भाजपा सरकार की उपलब्धियों ओर योजनाओं को भी बताते हुए चल रहे थे ।
पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की बेटियों भी घर घर एवं वार्डों में वोट के लिए कर रही है अपील
चुनावी दौर के इस अभियान के अंतर्गत वार्ड 18 एवं 19 में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा की बेटियाँ ने भी महिला कार्यकर्ताओं के साथ घर घर पहुँचकर भाजपा प्रत्याशी उमाकांत शर्मा के लिए वोट अपील की । इस दौरान उन्होंने लक्ष्मीकांत शर्मा द्वारा क्षेत्र के विकास में दिए योगदान से भी माता बहिनों को अवगत कराया ।
0 टिप्पणियाँ