भोपाल । मध्य प्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग की बड़ी चूक सामने आई है । शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की जगह कांग्रेस की मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना का जिक्र करते हुए आदेश जारी कर दिया गया । जो तेजी से वायरल हो रहा है । दरअसल , सामान्य प्रशासन विभाग ने भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना और मुख्य मंत्री उद्यम शक्ति योजना की मॉनिटरिंग के लिए सशक्त समिति का गठन किया गया है , लेकिन समिति के गठन को लेकर जारी आदेश में लाडनी बहना योजना की जगह कांग्रेस की मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना का जिक्र है । आदेश को उप सचिव दिलीप कुमार कापसे ने जारी किया है । महत्वपूर्ण आदेश में की गई बड़ी चूक से जमकर किरकिरी हो रही है । बता दें कि भाजपा सरकार ने चुनावी साल में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की है , इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने एक हजार दिए जाएंगे । 10 जून को महिलाओं के खाते में पैसे डाले जाएंगे । वहीं लाडली बहना के जवाब में कांग्रेस ने ' मुख्यमंत्री नारी सम्मान योजना ' लॉन्च किया है । अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस ने सरकार बनने पर महिलाओं को 1500 सौ रुपए देने का वादा किया है ।
0 टिप्पणियाँ