श्योपुर।भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेश धाकड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया जिले में 1,07400 बहनों को हर महीने मिलेंगे ₹1000 माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना के अंतर्गत
शहर के वार्ड क्रमांक 08 में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ढोल नगाडो के साथ स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया, ब्लॉक कॉलोनी क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, भाजपा जिला महामंत्री श्री गिरधारी बैरवा, डीपीओ महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक श्री रिशु सुमन, सीडीपीओ श्री गौरव दुबे द्वारा घर-घर जाकर स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर हितग्राही महिला श्रीमती कमलेश राठौर, श्रीमती जानकी बाई आर्य, श्रीमती शबनम, श्रीमती सलमा, श्रीमती नजमा सहित अन्य हितग्राही महिलाओं को घर-घर जाकर स्वागत सत्कार करते हुए स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। योजना के तहत इस वार्ड में कुल 443 हितग्राही महिलाओं को लाभ प्राप्त होगा।
योजना के तहत माननीय मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा 10 जून को एक साथ मध्यप्रदेश में ₹1000 की राशि का वितरण किया जाएगा
। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाट ने कहा लाडली बहना योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है, जो महिलाओं के जीवन में आर्थिक संपन्नता लाते हुए आमूलचूल परिवर्तन करेगी। इस अवसर पर
माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं माननीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर को महिलाओं के द्वारा धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया, और इस कार्य को गति प्रधान करने वाले ऊर्जावान जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाट का स्वागत कर लाडली बहनों ने योजना को जिला स्तर पर सुचारू रूप से जिले में सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों को लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने हेतु अथक प्रयास कर रहे हैं। ऐसे जिलाध्यक्ष का भी आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ