रिपोर्ट के बाद ही इस हिस्से में आफिस संचालित करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा
भोपाल । सतपुड़ा भवन अग्निकांड की जांच कर रही उच्च स्तरीय समिति अपनी विस्तृत रिपोर्ट 15 दिन में प्रस्तुत करेगी । सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बुधवार को समिति गठन का आदेश जारी किया गया । समिति आग लगने का कारण , उससे हुई क्षति का आकलन करेगी । साथ ही आग लगने की घटना के लिए जिम्मेदारी तय करने की अनुशंसा करेगी । इसके अलावा जांच में आग लगने से भवन को हुई क्षति का भी आकलन किया जाएगा । समिति भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए भी अपने सुझाव देगी । तीन दिन में प्रारंभिक रिपोर्ट देगी : अपर मुख्य सचिव गृह डॉ . राजेश राजौरा की अध्यक्षता में गठित समिति में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीरज मंडलोई सदस्य सचिव , प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग सुखवीर सिंह और अतिरिक्त महानिदेशक अग्नि शमन सेवाएं आशुतोष राय सदस्य हैं । समिति तीन दिवस में प्रारंभिक प्रतिवेदन और विस्तृत जांच प्रतिवेदन 15 दिन में देंगी । इस रिपोर्ट के बाद ही इस हिस्से में आफिस संचालित करने को लेकर निर्णय लिया जाएगा ।
स्वास्थ्य विभाग ऑफिस के लिए ढूंढ रहा जगह
सतपुड़ा भवन में आग से स्वास्थ्य विभाग का पूरा कार्यालय ही जल कर खाक हो गया है । अभी स्वास्थ्य विभाग के करीब 400 लोगों के स्टाफ के बैठने के लिए हेल्थ कारपोरेशन , भोपाल सीएमएचओ की नई बिल्डिंग और एनएचएम कार्यालय की बिल्डिंग में व्यवस्था की गई है । अधिकारियों के अनुसार यहां पर कर्मचारियों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है । इसके लिए अब स्वास्थ्य विभाग संचालनालय के संचालन के लिए नई जगह की तलाश कर रहा है । इसके लिए वन भवन और बीएसएसएनल की बिल्डिंग को अधिकारियों ने देखा है । विभाग को कमरी 30 हजार वर्ग फुट का स्पेस चाहिए । बता दें , स्वास्थ्य संचालनालय में रेनोवेशन का काम चल रहा है ।
कोर्ट केस और डॉक्टरों के रिकॉर्ड सबसे बड़ा नुकसान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग में सबसे बड़ा नुकसान कोर्ट केस के रिकॉर्ड , अलग - अलग जांचों संबंधित फाइल और डॉक्टरों के सर्विस रिकॉर्ड के जलने से हुआ है । नर्सिंग स्टाफ से लेकर नियुक्तियों से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है । इसमें डॉक्टरों की पेंशन का रिकॉर्ड भी जल गया है । विभाग ने अलग - अलग शाखाओं की कमेटी बनाई है । जिन्हें अपने शाखा से संबंधित बचे रिकॉर्ड को निकालने के लिए कहा गया है ।
0 टिप्पणियाँ