PM आवास योजना में गरीबों का हक पर डाका मारने वालों पर कार्रवाई के लिए एसडीएम को दिया आवेदन कांग्रेस नेताओं ने दिया ज्ञापन,

सिरोंज । प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब लोगों को पक्के आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित करवाई जा रही है । इस योजना का लाभ आज भी कई पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है । यह सब सीएम के गृह जिले में खुलेआम हो रहा है । लंबे समय से यहां लोग अपने हक को पाने के लिए दर - दर की ठोकरें खा रहे हैं जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा भी कार्रवाई करने की जगह पर खानापूर्ति की जा रही है । इसकी वजह से उनको उनका हक नहीं मिल पा रहा है । शनिवार को कांग्रेसी नेता जफर खान ने कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम बृजेश सक्सेना को देते हुए कहा कि कई भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार करते हुए गरीबों के हक को मारने का काम किया जा रहा है ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए । सरकार के द्वारा जिन लोगों के आवास बनाई है जो वास्तव में पात्र हैं आज भी आवास योजना का लाभ लेने से वंचित है क्योंकि इनके पास भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को देने पैसे नहीं है । नगरी क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है जो लोग इन भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों को पैसे दे देते हैं उनके नाम पर आवास योजना चहे वह पात्र भी क्यों ना हो । इस तरह से गड़बड़ी को अंजाम देने वाले भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए पात्र हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलवाया जाए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ