MP Weather : मौसम विभाग के सिस्टम सक्रिय जाने एक साथ कहां-कहां किस किस शहर में हो सकती है बारिश,

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना, जानें आपके शहर का क्या है हाल
MP Weather चक्रवात-पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, 4 संभागों में गरज चमक के साथ बारिश, चलेंगी तेज हवा, फिर सक्रिय होगा नया सिस्टम, जानें अपडेट
MP Weather: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात के साथ वर्तमान में एक साथ कई सिस्टम सक्रिय किए गए हैं, सिस्टम सक्रिय होने के बाद प्रदेश में जून तक बारिश के आसार बने रहने का अनुमान है। आज शनिवार को इंदौर, जबलपुर, भोपाल, सागर, नर्मदापुरम और ग्वालियर चंबल संभाग समेत एक दर्जन जिलों में बारिश के आसार है। शनिवार को भोपाल, ग्वालियर, चंबल, संभाग के जिलों में वर्षा होने की संभावना है। शेष संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।वही दक्षिण-पश्चिम मानसून की मप्र में आने की संभावित तारीख 16 जून है।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। वही उज्जैन, देवास, सागर, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, आगर, अनूपपुर, डिंडोरी और नरसिंहपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर तक रह सकती है। वही 28-29 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जो जून के पहले सप्ताह तक एक्टिव रह सकता है जिसके प्रभाव से आंधी-बारिश से होगी। इंदौर में आज तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।वही जबलपुर सहित संभाग के जिलों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग ने एक साथ कई सिस्टम किए सक्रिय
MP Weather: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव है। एक जम्मू-कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहा है, तो पंजाब और पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर दो चक्रवात बने हुए हैं। वही पूर्व-पश्चिम पंजाब की तरफ बने चक्रवात के चलते ट्रफ लाइन दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल में बने चक्रवात से होकर गुजर रही है, जबकि उत्तर-दक्षिण ट्रफ लाइन दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना से होते हुए कर्नाटक तक बनी हुई है। इन सभी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से अरब सागर से हवाओं के साथ नमी आ रही है और जून अंत बारिश के आसार है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ