Shivpuri: मध्यप्रदेश में शिवपुरी मैं बीजेपी में आपसी खींचातानी को लेकर अब एक वीडियो वायरल हो रही है ऑडियो में विधायक मंडल भाजपा मंडल अध्यक्ष को धमकाते सुनाई दे रहे हैं ऑडियो में विधायक मंडल अध्यक्ष को धमकाते हुए कहते हैं कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं, यह बात पूरा संभाग जानता है. तुम ठीक चलो, वरना तुम्हें भी हटवा दूंगा. यह चेतावनी देते हुए ऑडियो कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने रन्नौद भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी को उस समय दी, जब वे एक और महामंत्री बढ़ाए जाने की बात कह रहे थे. इस बातचीत में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष नवनीत सेन को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग भी किया है. ऑडियो के वायरल होने के बाद बढ़ते विरोध के चलते ग्वालियर में सेन समाज ने विधायक का पुतला तक फूंका। वहीं शिवपुरी में भी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। जिसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी डैमेज कंट्रोल करने की स्थिति में आ गए। वीरेंद्र रघुवंशी ने वीडियो के जरिए समाज से माफी मांगी है.
जानकारी के मुताबिक रन्नौद में पिछले दिनों BJP की बैठक का आयाेजन किया गया था. इस बैठक में BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी शामिल हुए थे. दरअसल मंडल कार्यकारणी के विस्तार को लेकर मंडल अध्यक्ष और विधायक की नोक झोंक हो गई. इसके बाद दोनों की फोन पर हुई बातचीत का ऑडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ग्वालियर में सेन समाज ने विधायक का पुतला तक फूंका। वहीं शिवपुरी में भी विरोध-प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। जिसके बाद विधायक वीरेंद्र रघुवंशी डैमेज कंट्रोल करने की स्थिति में आ गए। उन्होंने एक वीडियो जारी किया। उसमें वे सफाई देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सेन समाज से माफी भी मांग ली है।ऑडियो में क्या कहते सुनाई दे रहे हैं शिवपुरी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने रन्नौद भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे को फोन लगाकर कहा - केवल सुन लेना.. जो भी हरकतें हुई वह पहले तुम्हारी तरफ से हुई है। मैं गंभीरता रखे हुए हूं, तुम टीम तोड़ोगे और हटाने की बात करोगे तो मैं चैलेंज कर रहा हूं, मैं तुम्हें हटवा दूंगा.. कोई रोक नहीं पाएगा। जो कहता हूं वह करता हूं। यह पूरा संभाग जानता है। व्यवस्था को सुधारने का काम करें। 6 महीने बाद चुनाव है। तुम मिल सकते हो पाकिस्तान और चीन के साथ। मेरा यह स्वभाव नहीं है।
तुम नगर पालिका उपाध्यक्ष को लेकर नगर पंचायत को लूटने के लिए बंटी और विपिन तुम्हारे मित्र हो सकते हैं मेरे नहीं है। सोबरली सुन लो... तुम किसी को नहीं हटा पाओगे। तुम्हें हटने से कोई नहीं रोक पाएगा। इसका विचार मैंने नहीं किया है। मैं अपना स्तर नहीं गिराना चाहता। तुम्हारी पहचान भाजपा से है, मैंने पूरी ताकत से तुम्हारी मदद की है, तुमने एक बहुत बड़ी गलती की है जिसकी वजह से यह दरारें पड़ी है और इन दरारों को परमानेंट करना चाहते हो तो मैं भी तैयार हूं।
-ऑडियो में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और भाजपा मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे के बीच फोन पर बात हो रही है. उसमें रन्नौद मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे अपने मंडल बूथ विस्तारक के काम में गति बढ़ाने को लेकर विधायक से मंडल में एक महामंत्री और एक उपाध्यक्ष बढ़ाने की बात कह रहे थे, जबकि विधायक संतुष्ट नहीं थे. इस ऑडियो में विधायक मंडल अध्यक्ष से नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि मैं जो कहता हूं, वो करता हूं. यह बात पूरा संभाग जानता है. तुम ठीक चलो, वरना तुम्हें भी हटवा दूंगा. ऑडियो में विधायक ने भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के बारे में जातिसूचक बात भी कह दी थी. उसके बाद यह ऑडियो वायरल हो गया
वनमहामंत्री बनाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
पिछले दिनों भाजपा मंडल रन्नौद की बैठक में एक महामंत्री उमेश शर्मा के निष्क्रिय होने की वजह से मंडल अध्यक्ष अवध बोहरे ने विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से कहा कि आप सहमति दें तो एक और महामंत्री बना लेते हैं, क्योकि पार्टी का काम बहुत अधिक है. इस पर विधायक ने मंडल अध्यक्ष से कहा कि इतने ही लोगों से पार्टी का काम करवाना है तो करवाओ, अन्यथा हम तुम्हें भी हटवा देंगे
वीडियो जारी कर विधायक ने मांगी माफी
बढ़ते मामले को देखते हुए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने वीडियो जारी कर सेन समाज से माफी मांगी है. वीडियो के जरिए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कहा कि मेरे अपने जिले में राजनितिक प्रतिद्वंद्वियों द्वारा षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. नवनीत सेन जो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं, वह पिछले डेढ़ साल से पार्टी और मेरे खिलाफ मेरी कोलारस विधानसभा में काम कर रहे हैं. इस बात की जानकारी मैं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संज्ञान में ला चुका हूं. व्यक्ति विशेष ने जब मुझे डेढ़ साल तक पीड़ा पहुंचाई. तब मेरे ऑडियो वायरल में जो बात निकली है, वह व्यक्ति विशेष के लिए निकली है. मैं आप सभी सेन समाज से माफी मांगना चाहता हूं साथ ही कहना चाहता हूं कि उक्त व्यक्ति डेढ़ साल से विरोध कर रहा है. उस व्यक्ति के लिए सिर्फ मेरे द्वारा बात कही गई थी...
0 टिप्पणियाँ