भोपाल भाजपा की न्यू ज्वाइनिंग कमेटी की 4 मई से शुरू होने वाले अभियान के पहले पार्टी अंदरूनी असंतुष्टों को मनाने में जुटी है । इसके चलते दीपक जोशी समेत कई छोटे - बड़े नाराज लोगों को मनाने के प्रयास हो रहे हैं । भाजपा की पिछले सप्ताह हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में यह तय हुआ था कि रूठों को मनाने के साथ पार्टी निष्कासित नेताओं की घर वापसी भी करेगी । इसके लिए चार मई से न्यू जॉइनिंग कमेटी के जरिये अभियान चलेगा । इसके लिए प्रदेश स्तर के साथ जिला और मंडल स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है । इसके लिए ऐसे लोगों को चिन्हित करने को कहा गया है जो पार्टी से बाहर हैं और पार्टी लाइन पर काम कर रहे हैं । उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराने के साथ दूसरी दलों के ऐसे लोग जो बीजेपी ज्वाइन करने के इच्छुक हैं उन्हें भी शामिल करने का निर्णय लिया गया था । रायसेन के विधायक और पूर्व विधायक पर भी निगाहें पार्टी सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री दीपक जोशी के खुलकर सामने आने के बाद अब रायसेन जिले के एक विधायक और एक पूर्व विधायक के परिजनों पर भी बीजेपी संगठन की निगाहें हैं । इसके साथ ही विन्ध्य और बुंदेलखंड के भी कुछ विधायकों और नेताओं के नाम सामने आए हैं । इंदौर और धार से वास्ता रखने वाले एक पूर्व विधायक भी दूसरे दलों के संपर्क में बताए जा रहे हैं ।
अब तक नहीं माने जोशी , उधर सूत्रों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री दीपक जोशी का कांग्रेस में जाना लगभग तय हो गया है । हालांकि कांग्रेस ज्वाइन करने के पहले आखिर दौर तक उन्हें मनाने की कोशिश पार्टी करेगी । जोशी ने राजधानी के 74 ढंगले पर आवंटित आवास भी खाली कर दिया है ।
15 दिन में मंत्रालय में पूर्व सीएम कैलाश जोशी की प्रतिमा लगाएगी सरकार
इधर मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की सुगबुगाहट चल रही है वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार पंद्रह दिन के भीतर उनके पिता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी की कांस्य प्रतिमा मंत्रालय में दोनो एनेक्सी के बीच की जगह में लगाने जा रही है । प्रदेश के चौदह स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्रियों की अर्ध्य कास्य प्रतिमाएं मंत्रालय परिसर के भीतर लगाई जा रही है । मंत्रालय परिसर में वल्लभ भवन के नए एनेक्सी प्रंगण में सेंट्रल विस्टा में इन प्रतिमाओं को लगाने के लिए ग्रेनाइट के पेडेस्टल तैयार किए गए है । राजस्थान के शिकानगढ़ से आए ग्रेनाइट पत्थरों से पेडस्टल तैयार किए गए है । जो चौदह प्रतिमाएं यहां लगनी है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ला , भगवत राव मंडलोई , कैलाश नाथ काटजू , द्वारका प्रसाद मिश्र , गोविंद नारायण सिंह , श्यामाचरण शुक्ल , प्रकाश चंद्र सेठी , मोतीलाल बोरा , सुंदरलाल पटवा , कैलाश जोशी , अर्जुन सिंह , बाबूलाल गौर की प्रतिमाएं लगाई जा रही है । ग्रेनाइट पत्थरों से तैयार पैडस्टल पर लगेंगी अर्द्ध कांस्य प्रतिमाएं मंत्रालय में ग्रेनाइट से तैयार चौदह पैडस्टल पर यह प्रतिमाएं लगाई जा रही है । इनके पीछे और बाजू में दोनो ओर के रिक्त कुल बीस पैडस्टल पर फ्लावर पॉट रखे जाएंगे । ये कांस्य प्रतिमाएं दिल्ली की संजर भाउ कंपनी ने तैयार किए है । इन्हें अगले पंद्रह दिन के भीतर मंत्रालय में स्थापित कर दिया जाएगा । इसकी सभी तैयारियां पूरी हो गई है ।
0 टिप्पणियाँ