MP Politics: ' प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को सियासी लुटेरों से वापस लेना है...', जीतू पटवारी


MP News:  ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जीतू पटवारी ने निशाना साधते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में थे तब उन्हें राहुल गांधी में कमी क्यों नजर नहीं आई जो अब आ रही है.


MP News: प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से सियासी घमासान जारी है इस बीच कांग्रेस विधायक और दिग्गज नेता जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश की सियासत को लेकर एक बार फिर खुलकर मैदान में आ गए हैं उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी पर निशाना साधा इतना ही नहीं इसके अलावा जीतू पटवारी ने कांग्रेस को वोट क्यों डाले हैं इसकी पूरी वजह तक बताएं

पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना लगाए आरोप  

पटवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार थी, उसे लूट लिया है. अब उसे लुटेरों से वापस लेना है. सरकार के 20-20 विधायकों को खरीद लिया गया. इसे लोकतंत्र की लूट है. प्रदेश की जनता चाहती है कि जो लोकतंत्र की लूट हुई है उसे जिसकी थी उसे वापस दें. एमपी में कमलनाथ की सरकार थी कमलनाथ को ही मिले. जीतू पटवारी ने ज्योतिराज सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सिंधिया कांग्रेस में थे तब क्यों राहुल गांधी की जय जय करते रहे और अब जब दूसरे दल में चले गए हैं तो उन्हें राहुल गांधी में बुराई नजर आ रही है. सिंधिया जो बात अभी बोल रहे हैं ये बात तब करते जब वे कांग्रेस में थे.  

'कांग्रेस और देश का विचार एक'
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास देश की भलाई, उन्नति और शहादत का रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और देश का विचार एक ही है. पटवारी ने बताया कि देश का विचार मानवता की रक्षा और विश्व में भारत नंबर वन बनाने का है. कांग्रेस की सूचना का अधिकारी लाई, कांग्रेस ही समानता का अधिकार लेकर आई. कांग्रेस ही शिक्षा का अधिकार लेकर आई. इसलिए कांग्रेस को वोट करना चाहिए.

कांग्रेस विधायक पटवारी ने दावा किया, "पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद देश में गरीबी बढ़ गई है. प्रधानमंत्री ने 2014 में जो कहा था वो किया नहीं. पीएम ने हर साल 2 दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज करोड़ो लोगों के सामने रोजगार का संकट है."

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ