भोपाल । मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में स्थित प्रसिद्ध श्रीरामराजा मंदिर को आयकर विभाग का नोटिस मिला है । विभाग ने मंदिर प्रबंधन से 1.22 करोड़ रुपये का हिसाब मांगा है । यह पहला मौका नहीं है जब श्री रामराजा मंदिर को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा हो । इससे पहले 2010 और 2020 में भी ऐसा हो चुका है । प्रशासन अब आयकर विभाग को समझाने में लगा है कि मंदिर का प्रबंधन सरकार संभालती है । यह कोई निजी संपत्ति नहीं है । आयकर विभाग ने 23 मार्च को मंदिर के व्यवस्थापक को नोटिस जारी किया है । आयकर रिटर्न दाखिल करने को कहा है । दरअसल , प्रशासन 2010 से ही आयकर विभाग को समझा रहा है कि मंदिर सरकार के अधीन है और आयकर से मुक्त है । इसके बाद भी आयकर विभाग इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है । इस नोटिस में आयकर विभाग ने कहा है कि 2015-16 के दौरान मंदिर के खाते में 1.22 करोड़ रुपये जमा हुए हैं । इसका हिसाब किताब दीजिए । आयकर विभाग ने इसके विवरण के साथ ही मंदिर की बैलेंस शीट , ऑडिट रिपोर्ट , पीएंडएल खाता के साथ ही आय व्यय का ब्यौरा एवं अन्य खातों की जानकारी मांगी है । इस नोटिस के जवाब में प्रशासन ने मंदिर के शासकीय होने एवं इस नाते मंदिर के आयकर की श्रेणी से बाहर होने की बात कही है । आयकर विभाग प्रशासन के इस उत्तर से संतुष्ट न होते हुए इसका पुख्ता प्रमाण मांग रहा है । मंदिर व्यस्थापक ओरछा तहसीलदार मनीष जैन ने बताया कि जो नोटिस आयकर विभाग द्वारा रामराजा मंदिर को प्राप्त हुआ था , वह एक सामान्य प्रक्रिया है । वर्ष 2015-2016 में भक्तों द्वारा दान राशि प्राप्त हुई थी , उसमें लगभग 1.22 करोड़ रुपये की एफडी बनाई थी । इसे आयकर विभाग ने संज्ञान में लिया । 23 मार्च को 48 लाख रुपये रिकवरी का नोटिस मंदिर प्रबंधन को जारी किया था ।
पहला नहीं है यह मामला 2010 में आयकर विभाग ने मंदिर की आय पर नोटिस जारी किया था । उस समय ओरछा टीकमगढ़ जिले में आता था । तब कलेक्टर ने धर्मस्व विभाग की सूची का हवाला देकर कहा था कि मंदिर शासकीय मंदिरों की सूची में 53 वें नंबर पर है । प्रशासन ने 1999 में धर्मस्व विभाग की ओर से तैयार सूची का हवाला भी दिया था । इसी आधार पर प्रशासन ने इस बार भी आयकर विभाग को जवाब भेजा है । 2019 में भी आयकर विभाग ने श्री रामराजा मंदिर ओरछा को 46 लाख रुपए टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया था ।
0 टिप्पणियाँ